Breaking News

सत्य निकेतन इमारत हादसा, मलबे में दबे 5 मजदूरों को निकाला गया, दो की मौत

राजधानी दिल्ली के सत्यनिकेतन में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। राहत एवं बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के कर्मियों ने मलबे में दबे अब तक कुल पांच लोगों को बाहर निकाला है जिसमे दो की मौत हो गयी.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है। मैं खुद घटना से सम्बंधित हर जानकारी ले रहा हूं।

पीजी किया जा रहा था तैयार

इस बिल्डिंग को पिछले कुछ महीनों से बनाया जा रहा था और एक पीजी के रूप में इसे तैयार किया जा रहा था। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को मौके पर बुलाया जा रहा है। लोगों का कहना है दिल्ली पुलिस को कॉल करने के बाद टीम काफी देर से पहुंची, वहीं पुलिस का कहना है कि कॉल मिलते ही तुरंत वह घटनास्थल पर पहुंच गई थी। फिलहाल बचाव और राहत का कार्य प्रगति पर है।

दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने बिल्डिंग हादसे का जिम्मेदार मकान मालिक को ठहराते हुए कहा कि निगम की ओर से पिछले महीने एडवाइजरी जारी की गई थी। इमारत में मरम्मत का काम हो रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई। मेयर ने कहा कि इमारत के मालिक ने इस मरम्मत कार्य की जानकारी नहीं दी थी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कसाइयों को गाय बेचते हैं ISKCON मंदिर वाले’, बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान पर मच गया हंगामा

भारतीय जनता पार्टी सांसद मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर गंभीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *