Breaking News

60 साल के साधु को मारा फिर टुकड़ों में काटकर फेंक दिया, मुस्लिम धर्म छोड़ बने थे हिंदू

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां नदी किनारे एक साधु का शव कई टुकड़ों में मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना इलाके के बामणी के जंगलों में पार्वती नदी के किनारे बुधवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई जिसके बाद पता चला कि शव 60 वर्षीय बहाबुद्दीन खान का है जो कई बोरों में टुकड़ों में नदी के किनारे पाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक साधु भीमगढ़ गांव का रहने वाला था और पिछले 10 सालों से वह टोंटरी गांव के बीहड़ में स्थित माता के मंदिर पर पूजा करता था. घटना की जानकारी मिलते ही कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले के बारे में जानकारी जुटा रही है.

वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की एक टीम को भी बुलाया गया है. वहीं जानकारी मिली है कि मृतक साधु ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था और पिछले 10 सालों से वह चामुंडा माता के मंदिर में ही रहता था और यहां पूजा पाठ करने के अलावा मंदिर की देखभाल करता था. चार बोरों में मिले शरीर के कई टुकड़े घटना के मुताबिक बुधवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने चार बोरों में खून से लथपथ हालत में एक लाश देखी जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरों में बंद लाश को अपने कब्जे में ले लिया.

फिलहाल, पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. मुस्लिम धर्म छोड़ बने थे हिंदू बताया जा रहा है कि पुजारी बहाबुद्दीन खान ने बीते 10 साल पहले मुस्लिम धर्म को छोड़ दिया था और हिंदू धर्म अपनातर मंदिर में पूजा करने लगे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुजारी टोटरी गांव के नजदीक पार्वती नदी के बीहड़ों में माता के मंदिर में ही रहते थे. फिलहाल पुलिस आपसी रंजिश और सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद तीन साधु फरार इस पूरी घटना को लेकर कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा का कहना है कि बीते रात टोंटरी गांव के माता मंदिर पुजारी बहाबुद्दीन की हत्या की गई है जहां हत्यारों ने पुजारी के दोनों पैर, दोनों हाथ बीच में शरीर और धड़ को काट कर बोरों में बंद कर फेंक दिया. वहीं शर्मा ने बताया कि माता मंदिर के बगल में एक और मंदिर था जहां तीन अन्य साधु रहते थे और घटना के बाद से वह फरार हैं. अब पुलिस ने एक टीम का गठन किया है और फरार साधुओं की तलाश की जा रही है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *