Breaking News

भारत जोड़ो यात्रा के बीच KGF-2 से मुश्किल में Congress, राहुल गांधी समेत 3 नेताओं पर केस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके साथ पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ केस हुआ है। यह शिकायत कर्नाटक में बेंगलुरू के म्यूजिक लेबल एमआरटी म्यूजिक की ओर दी गई, जो कि कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ी है।

कंपनी की शिकायत के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उन्होंने दक्षिण भारतीय सुपर हिट फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी गानों के राइट्स पाने के लिए मोटी रकम का निवेश किया। पर कांग्रेस ने बिना मंजूरी के वे गाने लेकर उन्हें इस्तेमाल किया।

एमआरटी म्यूजिक के मुताबिक, राहुल को फीचर करने वाले भारत जोड़ो यात्रा वाले मार्केटिंग वीडियो में गानों का इस्तेमाल किया गया है। सामान्यतः पार्टी के खिलाफ और तीन नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 403, 465, 120 और 34 के तहत केस हुआ है। यही नहीं, आईटी एक्टर 2000 के सेक्शन 66 और कॉपीराइट्स एक्ट 1957 के तहत सेक्शन 63 के तहत आरोप तय हुए हैं।

म्यूजिक प्लैटफॉर्म का प्रतिनिधित्व करने वाले काउंसल नरसिम्हा संपथ ने अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे को इस बारे में बताया- कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दी गई है, जिसमें रमेश, श्रीनेत और गांधी पर कॉपीराइट उल्लंघन की बात कही गई है।

दरअसल, अस्तित्व, नेतृत्व और अंदरखाने की राजनीति से जूझती कांग्रेस अगले लोक सभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, जिसका मकसद भारत को एकजुट कर देश को मजबूत करना है। सात सितंबर को कन्याकुमारी से चालू हुई यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी और 3500 किमी का सफर तय कर लगभग 150 दिन में जम्मू कश्मीर तक जाकर पूरी होगी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *