Breaking News

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क‍िया मनकामेश्वर मंदिर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा में फतेहाबाद स्थित ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने दो बार जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के नाम पर मनकामेश्वर मंदिर तक मेट्रो चलने की बात कही। ये संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मेट्रो के अधिकारी भी इस पर सहमति जता रहे हैं।
इससे अब साफ हो गया कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन होगा। पिछले काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा की जा रही थी कि आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला जा सकता है, जिस पर कल योगी आदित्यनाथ ने मोहर लगा दी।

सीएम योगी ने मेट्रों काम की तारीफ की
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा में ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आगरा मेट्रो रेल और मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया । सीएम योगी ने मेट्रों काम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। इसे देखकर ये कहा जा सकता है कि ये तय समय से पहले ही खत्म हो जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि पहले आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के काम की समय सीमा अगस्त 2024 थी, लेकिन जितनी तेजी से ये काम चल रहा है उससे लगता है कि ये फरवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी

फरवरी में चलने लगेगी मेट्रो
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत 29.4 किलोमीटर लंबाई के दो कॉरिडोर हैं। पहला कॉरिडोर 13.7 किमी लंबा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक जाता है। दूसरा कॉरिडोर 15.7 किमी लंबा आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक जाता है। यूपीएमआरसी प्रायोरिटी कॉरिडोर में छह किलोमीटर के बीच फरवरी-2024 तक मेट्रो संचालित करने की कवायद कर रही रही है। मेट्रो डीपीआर के तहत प्रायोरिटी कॉरिडोर में आगरा ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड एलिवेटेड हैं। जबकि, ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद भूमिगत प्रस्तावित हैं।

लोकसभा चुनाव में मेट्रों प्रमख मुद्दा होगा
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि तीन एलिवेटेड स्टेशन बनकर तैयार है। मेट्रो की ट्रेनें भी उपलब्ध हो गई हैं। ट्रायल रनवे पर मेट्रो दौड़ चुकी हैं। इससे उम्मीद है कि आगरा में मेट्रो समय से पहले ही लोगों को मिल जाएगी। आगरा वासियों को पीएम मोदी ने जो आश्वासन दिया था, उसके अनुरूप समय के पहले आगरा मेट्रो का काम पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा, आगरा वासियो और आगरा आने वाले सभी पर्यटकों को उपलब्ध होगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में मेट्रों का प्रमुख मुद्दा रहेगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *