Breaking News

अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का नाम, नए टाइटल के साथ मोशन पोस्टर जारी

भारत बनाम इंडिया की बहस का असर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ पर भी पड़ा है। पहले फिल्म का नाम ‘मिशन रानीगंजः दी ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था। लेकिन अब इसे बदलकर ‘मिशन रानीगंजः दी ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया गया है। इस नए टाइटल के साथ फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर को शेयर किया है।

इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म एक रेस्क्यू थ्रिलर है। यह फिल्म “रानीगंज कोलफील्ड” में एक असल जीवन की घटना से प्रेरित है और स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के साहस भरे कार्यों पर आधारित है। जसवंत गिल, जिन्होंने भरत के कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था।

फिल्म का मोशन पोस्टर रेस्क्यू अभियान के बारे में है। ये अभियान तब शुरू हुआ जब खनिकों ने खुद को 350 फीट गहरी कोयला खदान के नीचे फंसा हुआ पाया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, लेट जसवंत सिंह गिल के किरदार में नजर आ रहे हैं। जो अपने साहस से खनिकों को बचाने का काम करते हैं।

बता दें, जसवंत सिंह गिल ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान के अंदर फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने भारत में एक सफल रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया था।

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट, ओंकार दास मानिकपुरी नजर आएंगे। ‘मिशन रानीगंज’ ह्यूमन स्पिरिट और इंजीनियरिंग माइंड्स के लचीलेपन, दृढ़ संकल्प और वीरता का एक प्रतीक है। यह फिल्म रुस्तम के बाद टीनू सुरेश देसाई की अगली थ्रिलर भी है, जिसने उन्हें बड़े पैमाने पर क्रिटिकल और कमर्शियल अक्लेम दिलाई।

वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, ‘मिशन रानीगंज’ टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित हैं। देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ये कोल माइन एक्सीडेंट और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *