Breaking News

वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर अधिकारी के कंप्यूटर ऑपरेटर को एसीबी ने 3 हजार घुस लेते दबोचा

बोकारो जिले के बेरमो के फुसरो स्थित वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर अधिकारी मो. इमरान के कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) धनबाद जोन के टीम ने रंगो हाथों पकड़ा। गिरफ्तार करने के बाद उसे धनबाद के जाया गया है। खुटरी निवासी लखेंद्र कुमार महतो के द्वारा कंप्लेन के आधार पर श्रवण की गिरफ्तार किया गया। इस मामले में है चंदन कुमार महतो ने बताया कि मुझे जीएसटी का पेपर बनवाना था इसको लेकर मैं बीते दो महीने से कार्यालय का चक्कर काट रहा था। उसकी दीदी जिसका नाम गीता देवी है,

उन्होंने जीएसटी नंबर लेने के लिए वाणिज्य कर विभाग ऑनलाइन आवेदन किया था। 12 नवंबर को उन्हें फोन कर कार्यालय बुलाया गया। कार्यालय में कार्यरत स्टेट टैक्स ऑफिसर मोहम्मद इमरान से मेरी दीदी मिली, जीएसटी नंबर स्वीकृति के संदर्भ में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार यही है। वह आपको बाहर ले जाएंगे और सब कुछ समझा देंगे। वह जैसा बोलते हैं वैसा कीजिए आपका काम हो जाएगा।

उसके बाद श्रवण कुमार हम दोनों को कार्यालय के बाहर लेकर निकले और कहा कि आपको जीएसटी नंबर मिल जाएगा। इसके एवज में आपको 3000 देने होंगे। लेकिन मेरी दीदी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहती थी। इसलिए श्रवण कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। लखींद्र कुमार महतो के लिखित आवेदन पर जांच की गई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद धनबाद एसीबी ने आज शिकायतकर्ता से 3000 घूस लेते हुए श्रवण कुमार को रंगे हाथों पकड़ा

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *