Breaking News

“अपने पति की हत्या कैसे करे’ की लेखिका पति की हत्या मामले में दोषी करार

“हाउ टू मर्डर योर हसबैंड” की राइटर नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी को पति की हत्या मामले में दोषी करार दिया गया है। रोमांस राइटर नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी ने साल 2011 में एक लेख लिखा था, जिसका शीर्षक- हाउ टू मर्डर योर हसबैंड (How to Murder Your Husband) यानी अपने पति की हत्या कैसे करें था। इस लेख के छपने के सात साल बाद ही नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी के पति डेनियल ब्रॉफी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। संयोग देखिए कि अब अपने पति की हत्या के लिए लेखिका को दोषी ठहराया गया है।

कब का है मामला: यह मामला साल 2018 का है, जिसमें राइटर नैंसी के पति डेनियल ब्रॉफी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। लेकिन अब जाकर 71 साल की अमेरिकी नॉवेल राइटर नैंसी पर सेकेंड-डिग्री मर्डर का आरोप तय हुआ है। डेनियल ब्रॉफी ओरेगन कलिनरी संस्थान (Oregon Culinary Institute) में पेशे से शेफ थे। बता दें कि, कलिनरी इंस्टीट्यूट्स में खाना बनाने की कला सिखाई जाती है। पुलिस के मुताबिक डेनियल को उनके छात्रों ने मरा हुआ देखा था, जिन्हें दो गोलियां मारी गई थी। वारदात के दिन लोगों ने नैंसी को कार से संस्थान के अंदर जाते और बाहर निकलते हुए देखा था।

क्या था मकसद: हत्या के मामले में शुरुआत से नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी पर आरोप था कि वह लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के 11 करोड़ रुपए हासिल करना चाहती थीं। मामले में शिकायत करने वाले लोगों ने यह भी कहा था कि इसी वारदात को अंजाम देने के लिए नैंसी ने एक बंदूक भी खरीदी थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, शॉन ओवरस्ट्रीट ने कहा कि नैंसी ने पहले से ही पति की हत्या की योजना बना रखी थी। इस कत्ल के पीछे नैंसी का ही हाथ है।

वकीलों की क्या थी दलील: इस मामले में नैंसी के वकीलों ने दावा किया था कि नैंसी और डेनियल बीते 25 साल से रिश्ते में थे। दोनों के बीच किसी तरह की खटास नहीं थी। वकीलों ने यह भी तर्क दिया है कि उन्होंने बंदूक अपनी सुरक्षा के लिए जबकि उसके अलग-अलग हिस्से अपने लेख की रिसर्च के लिए खरीदे थे। इस नॉवेल में बताया गया था कि एक महिला कैसे गन पार्ट्स को जोड़कर एक हथियार बनाती है, जिससे बाद में वह अपने पति की हत्या कर देती है।

नैंसी ने क्या लिखा था: साल 2011 में एक साइट पर नैंसी ने ब्लॉग पोस्ट किया था। जिसका शीर्षक- हाउ टू मर्डर योर हसबैंड यानी अपने पति की हत्या कैसे करें? ब्लॉग में उन्होंने पति को जान से मारने के 5 संभावित मकसदों के बारे में बात की थी। इसमें हत्या करने और उसके तरीके पर भी बात की थी। हालांकि, नैंसी ने उस वक्त इस ब्लॉग के बारे में दावा कर कहा था कि यह सब काल्पनिक है। नैंसी की सजा पर फैसला 13 जून को आएगा। माना जा रहा है कि उन्हें इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई जा सकती है। हालांकि, अभी इस मामले में नैंसी की वकील अपील की योजना भी बना रहे हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *