Breaking News

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का 28 नवम्बर को होगा नार्को टेस्ट !

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद अब नार्को टेस्ट सोमवार 28 नवंबर को होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ तबीयत खराब होने की वजह से आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को कराया जाएगा। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस परेशान है कि, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत शनिवार को खत्म हो जाएगी। आफताब को शनिवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभावना है कि, दिल्ली पुलिस कोर्ट से उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है।
आफताब से जानकारी के लिए और समय चाहिए

सूत्रों ने कहा कि, जांचकर्ताओं को आफताब पूनावाला से जानकारी हासिल करने के लिए और समय चाहिए। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि, तीन दिनों से अधिकारी उससे सवाल पूछ रहे हैं और पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहने की संभावना है।

दृश्यम फिल्म देखकर हत्या
शुक्रवार हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी आफताब से कई सवाल पूछे गए। आफताब सभी प्रश्नों का जवाब दे रहा है। उसने बताया कि वह श्रद्धा से नफरत करने लगा था। उसने दृश्यम फिल्म देखकर हत्या करने की योजना बनाई थी।

सैंपल की डीएनए रिपोर्ट का इंतजार

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस उसके शव के टुकड़ों को बरामद करने में जी-जान लगाकर जुटी हुई है। बरामद हुए कुछ टुकड़े डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने शनिवार को बताया है कि, फिलहाल डीएनए टेस्ट रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है।
श्रद्धा मर्डर केस क्या है जानें

वॉकर और पूनावाला 2018 में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ के जरिए मिले थे। वे 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए। 18 मई को पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। 18 दिनों की अवधि में उसके शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *