Breaking News

SDM के बाद एक और बेवफा सनम! कर्ज लेकर पत्नी को बनाया नर्स, नौकरी मिलते ही 10 साल के बेटे के साथ हुई फरार

यूपी की बहुचर्चित पीसीएस अधिकारी एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्य के बीच हुए विवाद का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इसी बीच झारखंड के साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड के बांझी के रहने वाले कन्हाई पंडित अपनी एएनएम नर्स पत्नी कल्पना कुमारी की बेवफाई से त्रस्त होकर न्याय की गुहार लगाते हुए कभी उपायुक्त के कार्यालय का चक्कर लगाते हैं तो कभी एसडीपीओ के कार्यालय का.

दरअसल झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के गांधी बाजार के रहने वाले कन्हाई पंडित का विवाह वर्ष 2009 में बोरियो प्रखंड के तेलों टोला गांव के रहने वाले राजकिशोर पंडित की पुत्री कल्पना कुमारी के साथ हुआ था.कढ़ाई पंडित कम पढ़े लिखे होने के कारण वह अपने घर गृहस्ती चलाने के लिए मेहनत मजदूरी का काम करते थे इसी बीच उनकी पत्नी कल्पना कुमारी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताते हुए अपनी पति से जिद की जिसके बाद उसके पति कन्हाई पंडित ने कर्ज लेकर अपनी पत्नी का नामांकन शिबू सोरेन जनजातीय विश्वविद्यालय में करवा दिया.जहां से कल्पना ने ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई पूरी की.

पति ने 2 लाख फीस देकर करवाया एडमिशन

इसके बाद उसने नर्स बनने की इच्छा जताते हुए अपने पति कन्हाई पंडित पर दबाव देकर अपना नामांकन जमशेदपुर के एक नर्सिंग कॉलेज में करवा लिया. मीत पति कन्हाई पंडित के मुताबिक जमशेदपुर में नर्सिंग के दौरान उसने कॉलेज में ₹2 लाख रुपये फीस और पत्नी के रहने खाने और पढ़ाई के अन्य सामग्रियों पर खर्च किया है. लगभग 2 वर्षों की एएनएम ट्रेनिंग के बाद पत्नी कल्पना कुमारी का साहिबगंज जिला के ही धूमावती अस्पताल में बतौर एएनएम की नौकरी लग गई.

कर्ज में डूब चुका पति नौकरी के लिए गया गुजरात

इधर पत्नी के पढ़ाई और रहन-सहन पर खर्च हुई 4.50 लाख रुपए के कर्ज को चुकता करने के उद्देश्य से पति कन्हाई पंडित गुजरात कमाने के लिए चला गया. वर्ष 2019 में कन्हाई पंडित गुजरात कमाने गया था अगले ही वर्ष यानी 2020 में कोरोना के वैश्विक महामारी में वह जब घर लौटने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसकी पत्नी कल्पना ने उसे फोन कर कहा कि तुम जहां हो वहीं रहो.अपने काम में मसरूफ कन्हाई पंडित लगभग साढ़े 3 साल गुजरात में बिताने के बाद मार्च 2023 में होली त्योहार के मौके पर जब कन्हाई पंडित अपने घर लौटा तो उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति पूरी तरह बदल चुका था.

अनपढ़ और मजदूर कह कर जलील करने लगी पत्नी

घर लौटने के साथ ही सम्मान देने के बजाय उसकी पत्नी कल्पना कुमारी उसे अनपढ़ और मजदूर कह कर जलील करने लगी. इसके साथ ही पत्नी काम के बहाने कई कई दिनों तक घर से बाहर रहा करती थी अंततः थक हार कर जब कन्हाई पंडित ने अपनी पत्नी कल्पना कुमारी से बात करने की कोशिश की तो कल्पना ने उसे साफ-साफ कह दिया कि वह अब एक मजदूर के साथ नहीं रह सकती है.

पत्नी की बेवफाई से त्रस्त होकर न्याय के लिए भटक रहा पति

इसी बीच अप्रैल 2023 को पत्नी कल्पना अपने 10 वर्षीय बेटे हेमन्त पंडित को लेकर पति कन्हाई पंडित को छोड़ फरार हो गई. कन्हाई पंडित ने अपने ससुराल वालों से पत्नी के बेरुखी और घर छोड़कर जाने का कारण जानने की कोशिश की तो उन लोगों ने भी उसके साथ बुरा बर्ताव किया. इधर 4:30 लाख से ज्यादा खर्च कर पत्नी को एएनएम नर्स बनाने वाला कन्हाई पंडित अब अपनी पत्नी की बेवफाई से त्रस्त होकर न्याय की गुहार लगाते हुए साहिबगंज जिला के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पदाधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा हैं.

पत्नी की पढ़ाई पर हुए खर्च और बेटे की कस्टडी की मांग

पीड़ित पति कन्हाई पंडित न्याय की गुहार लगाते हुए पदाधिकारियों के समक्ष यह मांग कर रहा है कि उसने जो अपनी पत्नी कल्पना कुमारी के पढ़ाई पर खर्च किए हैं वह सारी राशि वह लौटा दे. इसके साथ ही उसके 10 वर्षीय बेटा हेमन्त पंडित की कस्टडी उसके पास ही रहनी चाहिए. कन्हाई ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे सास-ससुर और साले ने मिलकर मेरे घर को तबाह किया है, उन लोगों ने ही मेरी पत्नी को मुझसे दूर कर दिया.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *