Breaking News

राजस्थान के बाड़मेर में Air Force का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

राजस्थान के बाड़मेर जिले में इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसा इतना भयानक है कि विमान के मलबे काफी दूर तक बिखर गए थे। हादसे के बाद विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। ये हादसा सरहदी बाड़मेर जिले में रात को लगभग 9 बजे के आस-पास हुआ। इंडियन एयर फोर्स ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए हैं।

वहीं इस हादसे को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की। वायुसेना प्रमुख ने रक्षामंत्री को इस हादसे के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी।

हादसे का भयावाह Video सोशल मीडिया पर
फाइटर जेट की दुर्घटना के बाद न्यूज एजेंसी एएएनआई पर क्रैश मिग-21 का भयावाह वीडियो सामने आया है। वायुसेना ने कहा, ‘इस हादसे के बारे में सबूत तलाशे जा रहे हैं।’ वहीं बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया, ‘यह वायुसेना का विमान था जो भिमडा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं।’

IAF ने हादसे पर जताया दुख
आईएफ ने इस दुर्घटना पर बयान जारी करते हुए बताया कि मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलट हादसे में शहीद हो गये हैं। भारतीय वायुसेना को पायलटों के शहीद होने का गहरा अफसोस है। दुख की इस घड़ी में वायुसेना शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। वायुसेना ने दुर्घटना की वजह के पीछे का कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए हैं।

कई MIG-21 पिछले कुछ वर्षों में हुए दुर्घटनाग्रस्त
भारत ने साल 1960 के दशक में मिग एमआई-21 बाइसन विमान अपने एयरफोर्स में शामिल किया गय था। भारतीय वायु सेना अगर हम पिछले कुछ सालों के दौरान फाइटर जेट हादसों की बात करें तो हमने कई हादसों में कई मिग-21 विमान और अन्य फाइटर जेट खोए हैं। मौजूदा भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 (MIG-21) बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान होते हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *