Breaking News

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से आई एक और खुशखबरी, Micron गुजरात में लगाएगी सेमीकंडक्टर प्लांट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान एक खुशखबरी सामने आई है। भारत को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम सामने आया है। अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन (US Chip Company Micron) गुजरात में अपना प्लांट लगाएगी। माइक्रॉन इस प्लांट के लिए 2.7 अरब डॉलर का भारत में निवेश करेगी। बता दें कि माइक्रॉन दुनिया की बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों में शामिल है। मंत्रिमंडल की ओर से हाल ही में इस इंवेस्टमेंट को मंजूरी दी गई है।

2023 में ही शुरू हो जाएगा कंस्ट्रक्शन

कंपनी इस प्लांट का कंस्ट्रक्शन इसी साल शुरू कर देगी। इतना की नहीं 2024 के आखिर तक यहां प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच हुए इस करार में कंपनी (22,540 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। इसमें 50 फीसदी भारत सरकार, 20 फीसदी गुजरात सरकार भी निवेश करेगी। शुरुआती चरण में इससे 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस समझौते के तहत अमेरिकी सेमिकंडक्टर कंपनी को 1.34 अरब डॉलर के प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) का भी लाभ मिलेगा। इंसेंटिव पैकेज के साइज के चलते इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी की जरूरत थी।

पीएम मोदी ने की थी माइक्रोन के सीईओ से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान Micron CEO संजय मेहरोत्रा के साथ बैठक की और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी को भारत में आने का न्योता दिया था। कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया कि माइक्रॉन गुजरात में सेमीकंडक्टर टेस्ट और असेंबली प्लांट लगाएगी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुजरात में प्लांट का निर्माण इसी साल शुरू होने की उम्मीद है। इसमें पहले चरण में 500,000 वर्ग फुट नियोजित क्लीनरूम स्पेस शामिल होगा।

चीन पर निर्भरता होगी कम

बता दें कि सेमीकंडक्टर के लिए भारत इस समय चीन, ताइवान और कोरिया पर निर्भर है। अगर भारत में सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन शुरू होता है तो इससे भारत की इकॉनमी को काफी बूस्ट मिलेगा। माइक्रॉन कंपनी के गुजरात में लगने वाले सेमीकंडक्टर प्लांट को लेकर केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में असेंबली और टेस्टिंग मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए कंपनी का ये इन्वेस्टमेंट से भारत के सेमीकंडक्टर परिदृश्य को बदलने वाला साबित होगा और हजारों नौकरियां पैदा करेगा

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *