Breaking News

क्या ब्रह्मांड में एलियंस हैं, NASA ने जारी की 33 पन्नों की UFO रिपोर्ट

एलियंस को लेकर बीते कई सालों से कई प्रकार की खबरे सामने आ रही है। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ब्रह्मांड में एलियंस मौजूदा है, तो कुछ वैज्ञानिकों ने इनको नकारते करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। स्पेस एजेंसी नासा ने एलियन की खोज के क्षेत्र में बड़ा ऐलान किया है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गुरुवार को यूएफओ (UFO) और एलियन के संबंधित अपनी रिपोर्ट जारी कर दी। इस रिपोर्ट में यूएफओ को लेकर करीब सालभर की स्टडी के नतीजों का जिक्र किया गया है। एजेंसी ने एक यूएफओ रिसर्च डायरेक्टर की नियुक्ति की है, जो एलियन की खोज की दिशा में काम करेंगे।

अब एलियन की खोज की दिशा में होगा काम

स्पेस एजेंसी नासा ने कहा कि उसके वैज्ञानिक यूएफओ की तलाश करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस संबंध में एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि आखिर कैसे वैज्ञानिकी रूप से यूएफओ की स्टडी की जा सकती है। नासा ने एक यूएफओ रिसर्च डायरेक्टर की नियुक्ति की है। अब एलियन की खोज की दिशा में काम किया जाएगा।

यूएफओ रिसर्च डायरेक्टर की नियुक्ति

वैज्ञानिकों ने नासा को एक टीम बनाने का सुझाव दिया था और कहा था कि यूएफओ की तलाश मुमकिन है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 में नासा के लिए यूएफओ की तलाश के लिए एक रोड मैप तैयार किया था। इसको अब आधिकारिक रूप से यूएपी यानी ‘अज्ञात असामान्य घटनाओं’ के रूप में जाना जाएगा। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि नासा को और भी जानकारी हासिल करने के लिए सैटेलाइट और अन्य एक्वीपमेंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

वैज्ञानिकों ने जारी की 33 पन्नों की रिपोर्ट

यूएपी को लेकर नासा ने पहली बार गंभीरता से विचार करते हुए बड़ा कदम उठाया है। स्पेस एजेंसी ने डेटा पर आधारित 33 पन्नों की रिपोर्ट जारी की है। माना जा रहा है कि अब इस पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा हो सकेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि एलियंस यूएपी के लिए एकमात्र या संभावित स्पष्टीकरण नहीं हैं। इस बारे में खोज जारी रहेगी। रिपोर्ट मे अलावा दिया गया है कि हाल ही में विश्वसनीय गवाहों, अक्सर फाइटर पायलटों ने अमरीकी हवाई क्षेत्र में कुछ वस्तुएं देखी हैं। इनको वे पहचान नहीं सके। अब इसके बारे मे रिसर्च जारी है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *