Breaking News

अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज कोर्ट में हुई पेशी, पुलिस को मिल सकती है 14 दिन की रिमांड

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया है। पेशी के दौरान वकीलों ने अतीक और उसके भाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सुनवाई से पहले ही अतीक की तबियत बिगड़ गई है। हाई ब्लड के कारण उसे दवाई दी गई। डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच भी की। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी के कारण अतीक रात में सिर्फ दो घंटे ही सो पाया। सुबह करीब 11 बजे पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच उसकी पेशी की गई है। पुलिस कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांग सकती है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के लिए करीब 200 सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ कई सबूत भी लगे हैं। पुलिस ने अतीक के दो नौकरों कैश अहमद और राकेश लाला के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं। इसके अलावा अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय से पुलिस को एक कोल्ट पिस्टल भी मिली थी। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद ने कोल्ट पिस्टल से ही फायरिंग की थी। इसी को आधार बनाकर पुलिस अतीक की रिमांड मांगेगी। अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए बुधवार को ही गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था। उसे भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली से लेकर प्रयागराज पहुंची थी।

वकीलों का जमकर हंगामा

अतीक और अशरफ की कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने भी जमकर हंगामा किया। वकीलों ने दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच तनातनी की खबर भी सामने आई है। थोड़ी देर के लिए हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। कोर्ट परिसर में आरएएफ को तैनात किया गया है। कुछ पत्रकारों के साथ भी वकीलों ने बदसलूकी की है।

गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में कर दी गई थी। उमेश पाल के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या की गई थी। उमेश पाल बीएसपी के सांसद रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। जिनकी हत्या का आरोप भी माफिया अतीक अहमद पर लगा था। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अगले ही दिन 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों और 11 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उमेश पाल के अपहरण के जुर्म में अतीक को उम्र कैद की सजा मिल चुकी है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *