Breaking News

राजधानी दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो-टैक्सी का किराया, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सीएनजी (CNG) की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर शुक्रवार को ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) और टैक्सी किराये (Taxi Fare) में वृद्धि को मंजूरी दी है। हालांकि इसका नोटिफिकेशन अभी बाकी है। ऑटो रिक्शा का किराया पिछली बार साल 2020 में बढ़ाया गया था, जबकि टैक्सी का किराया साल 2013 में बढ़ाया गया था।दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा के न्यूनतम किराए में 5 रुपए, एसी और गैर-एसी टैक्सियों के लिए प्रति किलोमीटर किराये में 4 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोतरी की है।

साल 2020 में सीएनजी 47 रुपए किलो थी जबकि अक्टूबर 2022 में ये 78 रुपए किलो पहुंच गई है। अभी तक शुरुआती डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपए किराया था, जो बढ़कर अब 30 रुपए हो जाएगा। इसके बाद मीटर डाउन होते ही प्रति किलोमीटर 9.5 रुपए की जगह 11 रुपए किलोमीटर का किराया लगेगा।

शुरुआती 1 किलोमीटर के लिए एसी या नॉन एसी किराए में कोई बदलाव नहीं

वहीं शुरुआती 1 किलोमीटर के लिए एसी या नॉन एसी किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद प्रति किलोमीटर के लिए नॉन एसी में पहले जहां 14 रुपए किलोमीटर का चार्ज था, वह अब बढ़कर 16 रुपए किलोमीटर हो जाएगा। वहीं पहले एसी के लिए 17 रुपए प्रति किलोमीटर का चार्ज था, जो अब बढ़कर 20 रुपए किलोमीटर हो जाएगा। वेटिंग चार्ज और एक्स्ट्रा लगेज के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *