Breaking News

19 नवंबर को बैंक हड़ताल, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावित

19 नवंबर यानी शनिवार को बैंक संबंधित कोइ जरूरी काम है तो वह काम कुछ दिन पहले ही निपटा लीजिए. क्योंकि इस दिन देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं. दरअसल अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) का कहना है कि 19 नवंबर को देश भर में बैंक हड़ताल (Bank Strike) रहेगी, जिससे अगले सप्ताह पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती है. बता दें कि 19 नवंबर को तीसरा शनिवार है. जबकि पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते हैं.

सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने कहा कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों को लेकर 19.11.2022 को हड़ताल पर जा सकते हैं और अपनी मांगे उठा सकते हैं. बैंक ने कहा कि, बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.

ATM सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित

इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 नवंबर को हड़ताल के कारण ATM सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है. इसलिए आपके लिए जरूरी है कि 19 को निपटाए जाने वाले बैंक संबंधी काम कुछ दिन पहले ही निपटा लें. जिससे आपके किसी बैंक संबंधी कार्य में बाधा न आए. आपको बता दें कि आज नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रहस पूर्णिमा के चलते आईजॉल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, बेलापुर, भुवनेश्वर, में बैंक बंद हैं.

अनुचित ट्रांसफर के विरोध में होगी हड़ताल

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने कुछ दिनों पहले कहा था कि यूनियनों पर हमलों, प्रतिनिधित्व के अधिकार, नेताओं पर उत्पीड़न और प्रतिशोध के हमलों और समझौतों का उल्लंघन करके एक शहर से दूसरे स्थान पर कर्मचारियों के अनुचित ट्रांसफर और कर्मचारियों को जीवन को अस्थिर करने और उन्हें अलग करने के विरोध में भी हड़ताल करेंगे.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *