Breaking News

Bhagalpur : जिस बेटे को परिजन मान रहे थे मरा हुआ, वही नोएडा में मोमोज खाते हुए मिला

बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 31 जनवरी 2023 को एक शख्स घर से लापता हो गया था। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों को लगा कि बेटे को अपहरण हो गया है। महीनों बीत गए लेकिन पुलिस भी बेटे का सुराग नहीं लगा पाई। जिसके बाद परिजनों ने उसे मृत मान लिया। लेकिन हैरानी सबको तब हुई जब वहीं लापता शख्स उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-50 में एक दुकान पर मोमोज खाते हुए मिला।

सुल्तानगंज थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मामला बिहार के भागलपुर स्थित सुल्तानगंज के गनगनिया गांव का है। यहां 31 जनवरी को नवगछिया के ध्रुवगंज निवासी निशांत कुमार 31 जनवरी को घर से गायब हो गया। जिसके बाद निशांत के साले रवि शंकर सिंह ने एक फरवरी 2023 को सुल्तानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच निशांत के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर अपहरण का आरोप लगाया था।
निशांत के पिता सच्चितानंद ने निशांत के ससुर और साले पर बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर लेने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने डीआइजी और एसएसपी को कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन दिया था। मामले में एसएसपी ने एसआइटी का गठन कर रखा था। इस घटना के बाद दोनों परिवारों के रिश्ते में दरार आ चुकी थी।

बेटा मिलने से दोनों परिवारों में खुशियां लौट आई
इस बीच निशांत की पत्नी के भाई ने उसे नोएडा के सेक्टर-50 स्थित एक दुकान पर एक शख्स को मोमोज खाते हुए देखा। दाढ़ी बाल बढ़ाये हुए वह शख्स निशांत कुमार ही था। जिसे देखकर रवि शंकर की आंखे खुली की खुली रह गईं। बरहाल, नोएडा में निशांत के मिलने के बाद दोनों परिवारों में खुशियां लौट आई हैं।

उधर, इस मामले में नोएडा सेक्टर 113 के पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बरामद निशांत कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से काफी कमजोर पड़ गए हैं। बीट की पुलिस टीम उन्हें वहां पिछले कई दिनों से घूम-घूमकर मांग कर खाते देख रही थी। उन्होंने बताया कि निशांत को उनके साले नोएडा में रहने वाले अन्य परिचितों की मदद से लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *