Breaking News

राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, हंगामे के चलते 19 सांसद सस्पेंड

राज्यसभा में हंगामे एवं सदन की कार्यवाही में बाधा उपस्थित करने पर उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार को विपक्ष के 19 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले सदस्यों में टीएमसी, टीआरएस, डीएमके, सीपीआई के सदस्य शामिल हैं। हंगामा करने वासले सांसदों के खिलाफ उप सभापति ने नियम 256 के तहत कार्रवाई की है। इन सदस्यों को एक सप्ताह यानि शुक्रवार तक के लिए निलंबित किया गया है।

एक दिन पहले हंगामे की वजह से लोकसभा में कांग्रेस के चार सदस्य सदन से निलंबित हुए। निलंबित होने वाले सांसदों में डीएमके की कनिमोझी, एए रहीम, मोहम्मबद अब्दु्ल्ला, टीएमसी की डोला डेन, सुष्मिता देब और शांतनु सेन शामिल हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *