Breaking News

अजित पवार गुट को बड़ा झटका, शपथग्रहण में शामिल सभी 9 विधायकों को अयोग्य ठहराने का NCP ने पास किया प्रस्ताव

अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के एक दिन बाद सोमवार को NCP अनुशासन समिति ने प्रस्ताव पास किया है। जिसमें अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायकों को अयोग्य ठहराया गया है।

इससे पहले पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सतारा में समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान एनसीपी नेता ने कहा, आज हम सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला। शरद पवार ने कहा कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है। अजित पवार का फैसला उनका निजी फैसला है। उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है। हम लोग संघर्ष करेंगे। हम फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे। लोगों का समर्थन हम लोगों के साथ है। जनता का प्यार बना रहा तो पूरी तस्वीर बदल देंगे। एनसीपी हमारे साथ है। सत्ता का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

शरद पवार ने कहा कि कहा कि महाराष्ट्र को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। धार्मिक विवाद भड़काया जा रहा है। हम महाराष्ट्र को मजबूत किए बिना नहीं रुकेंगे। महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। भाजपा पर हमलावर होते हुए एनसीपी चीफ ने कहा कि बीजेपी हमेशा इस तरह का खेल करती रही है। बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे।

एनसीपी चीफ ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन इसे कुछ लोगों ने गिरा दिया। न केवल महाराष्ट्र में, बल्कि देश में- दिल्ली, पंजाब, बंगाल, जहां भी सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है, उस पर हमले हो रहे हैं। हमने इन सबके खिलाफ खड़े होने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हममें से कुछ लोग इससे बाहर हो गए। आपके समर्थन से हम फिर से मजबूत होंगे और महाराष्ट्र फिर से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

बता दें, शिवसेना में टूट के बाद रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में भी एक ऐसा ही वाक्या घटित हुआ था। जिसने एनसीपी को दो धड़ों में बांट दिया। यह पूरा घटनाक्रम ऐसे वक्त घटित हुआ जब विपक्ष 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता को लेकर एकजुटता के बात कर रहा है, लेकिन अजित पवार ने एक बार फिर पार्टी में बगावत कर दी और शिंदे सरकार में शामिल होकर डिप्टी सीएम बने गए। अजित पवार के साथ एनसीपी के आठ विधायकों ने भी शपथ ली। अजित पवार का यह कदम शरद पवार के लिए भूचाल लाने वाला था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *