Breaking News

दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को उतारा गया, जांच जारी

दिल्ली-पुणे विस्तारा के विमान में बम (Bomb Threat) होने का दावा करने वाले फोन कॉल के बाद एयरपोर्ट पर तलाशी ली जा रही है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जीएमआर कॉल सेंटर को दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली। इसके बाद, दिल्ली हवाई अड्डे पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है। बम की धमकी के बारे में कॉल मिलने पर एयरलाइन के अधिकारियों ने बोर्डिंग को रोक दिया और बम दस्ते को बुलाया। फिलहाल सर्च अभियान जारी है।

सभी यात्रियों को सामान सहित सुरक्षित उतारा

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी। एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है। एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन किया जाएगा. पैरामिलिट्री फोर्स CISF और दिल्ली पुलिस भी स्टैंडबाय पर है।

सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर

दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। अधिकारियों ने बताया था कि विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद एनएसजी और स्थानीय पुलिस के दलों द्वारा तलाशी ली जा रही हे। हालांकि अभी तक यहां कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *