Breaking News

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का किया फैसला

देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के नेता मायावती ने एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में आम सहमति नहीं बन पाने की वजह से ही मतदान कराने पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए सत्ता और विपक्ष में आम सहमति नहीं बन पाई, उसी तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए भी आम सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में मतदान हो रहा है। बसपा एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने जा रही है। उन्होंने इसकी औपचारिक ऐलान भी कर दिया।

छह अगस्त को होगा मतदान, उसी दिन परिणाम भी आ जाएगा

देश के अगले उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए 6 अगस्त को मतदान होने वाला है। उसी दिन वोटों की गिनती भी हो जाएगी और चुनाव परिणाम भी आ जाएगा। एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि विपक्ष की ओर से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा गया है।

इससे पहले टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होगी। पार्टी ने आरोप लगाया था कि उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार चुनने में टीएमएसी की अनदेखी की गई है। इसलिए पार्टी ने इन चुनावों में दूर रहने का फैसला किया है। पार्टी ने यह भी साफ किया था कि वह एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का भी समर्थन नहीं करेगी।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था, “राज्यसभा और लोकसभा में टीएमसी के कुल 35 सांसद हैं। जिस तरह से विपक्ष के उम्मीदवार का फैसला किया गया था, उसमें ना तो टीएमसी से कोई परामर्श लिया गया और ना ही कोई विचार-विमर्श किया गया। इस वजह से हमने सर्वसम्मति से मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है।” हालांकि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी काफी एक्टिव नजर आई थीं और राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा के नाम पर उन्होंने भी सहमति जताई थी।

 

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *