Breaking News

SI भर्ती घोटाला मामले में CBI ने बीएसएफ के मेडिकल अफसर करनैल सिंह को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की सब इंस्पेक्टर की भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने बताया कि करनैल सिंह को मंगलवार (18 अक्टूबर) को हिरासत में लिया गया था। अब उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने एफआईआर में जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक कोचिंग सेंटर के मालिक और बेंगलुरु की एक कंपनी के मालिक अविनाश गुप्ता का भी नाम लिया है।

इसके पहले पिछले महीने में सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर की एसआई रिक्रूटमेंट स्कैम को लेकर जम्मू, श्रीनगर सहित देशभर में 30 से भी ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी। सब इंस्पेक्टर की भर्ती घोटाले से जुड़े मामले को लेकर सीबीआई ने हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी गुजरात में गांधीनगर, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कर्नाटक में बेंगलोर में भी तलाशी अभियान चलाया था। इस मामले में जेकेएसएसबी के परीक्षा नियंत्रक पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के आवासीय परिसर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की थी।

CBI ने पूरे देश में चलाया छापेमारी का अभियान

वहीं इसके पहले अगस्त के महीने में की गई छापेमारी में सीबीआई को कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए थे। इसमें कई तरह के उपकरण, उत्तर पुस्तिका, आवेदन पत्र और ओएमआर शीट्स बरामद की गईं थीं। बरामद किए गए दस्तावेज एसआई भर्ती घोटाले के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इस छापेमारी के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने कहा था कि बरामद सबूत आरोपी तक पहुंचने में मदद करेंगे। सीबीआई ने बताया था कि आरोपी ने जेकेएससबी की आयोजित की गई एसआई परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक कर दिया था।

जानिए कब आयोजित की गई थी सब इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा

जम्मू-कश्मीर सब इस्पेंक्टर भर्ती की परीक्षा जेकेएससबी ने 27 मार्च 2020 को आयोजित की थी। सब इंस्पेक्टर के पद के लिए इस परीक्षा में 97000 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। 4 जून 2022 को इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें 1200 अभ्यर्थी सफल हुए थे। बाद में सीबीआई को इस परीक्षा के संबंध में शिकायत मिली जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। सीबीआई इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *