Breaking News

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए 62 उम्मीदवार, सेराज से चुनाव लड़ेंगे जयराम ठाकुर

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सीएम जयराम ठाकुर सेराज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं सतपाल सिंह सत्ती को ऊना विधानसभा से बीजेपी ने मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

बीजेपी के 62 उम्मीदवारों की इस सूची में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। प्रेम कुमार धूमल और उनके समधी गुलाब सिंह को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। इसके पहले साल 2017 के विधानसभा चुनावों में इन दोनों को ही टिकट मिले थे लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बार मंडी के कद्दावर नेता महेंद्र सिंह ठाकुर को भी टिकट से वंचित रहना पड़ा जबकि उनके बेटे रजत ठाकुर को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है।

दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने की थी बैठक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए मंगलवार (18 अक्टूबर) की शाम को दिल्ली में बैठक हुई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ मिलकर हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए एक – एक उम्मीदवारों को लेकर बात की थी। इस बार हिमाचल में एंटी इनकमबेंसी की वजह से कई विधायकों के टिकट पर कैंची चल गई है।

कांग्रेस ने मंगलवार को जारी की थी 46 उम्मीदवारों की लिस्ट

इसके पहले मंगलवार (18 अक्टूबर) को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। प्रत्याशियों को तय करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाई थी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को ही हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों का एलान किया था। कांग्रेस ने वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सीट पर चेतराम ठाकुर को टिकट दिया है। चेतराम ठाकुर इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं।

कांग्रेस और बीजेपी में है टक्कर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं जिसमें से 17 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 3 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। मौजूदा समय हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी यहां पर तेजी से विस्तारण की कोशिश की है। अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव जीता है। यहां पर मुख्य रूप से मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिखाई दे रहा है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *