Breaking News

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदल जताया अपना दावा

चीन अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने बड़ी हिमाकत की है। चीन से अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों पर अपना दावा जता दिया है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के लिए ‘चीनी, तिब्बती और पिनयिन’ अक्षरों में नामों की तीसरी लिस्ट जारी की है। चीन लगातार अरुणाचल को लेकर अपना दावा करता रहा है। अब उसका बयान ऐसे समय में सामने आया है जब पिछले सप्ताह ही भारत ने अरुणाचल में G20 की बैठक आयोजित की थी। ग्लोबल टाइम्स ने इस 11 जगहों की लिस्ट जारी कर इन नामों की घोषणा की है।

नक्शा भी किया जारी

चीन की ओर से नामों में बदलाव के साथ ही एक नक्शा भी जारी किया गया है। इसमें अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को दक्षिणी तिब्बत में दिखाया गया है। इतनी ही नहीं चीन की ओर से जो नक्शा जारी किया गया है इसमें ईटानगर के पास का एक शहर भी शामिल है। चीन की इस हरकर के बाद विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दिसंबर 2021 में कहा था कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश में इस तरह से स्थानों के नाम बदलने का प्रयास किया है।

2017 में जारी हुई थी पहली लिस्ट

बता दें कि चीन ने पहले पहले अरुणाचल प्रदेश के नामों की लिस्ट 2017 में जारी की थी। इसके बाद 2021 में दूसरी लिस्ट जारी की गई थी। चीन ने पहली लिस्ट तब जारी की थी तब 2017 में दलाई लामा भारत यात्रा पर आए थे। गौरतलब है कि चीन के भारत लंबे समय से सीमा विवाद चला आ रहा है। चीन अरुणाचल प्रदेश की करीब 90 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर अपना दावा करता है। चीन के साथ भारत की 3,488 किमी लंबी सीमा लगती है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *