Breaking News

गांव में स्कूली बच्चों को पेन,पेंसिल देकर धर्म परिवर्तन की रची जा रही थी साजिश, 3 महिला सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केन्दों पंचायत के देवगांव नामक गांव में बच्चों को शिक्षित करने के नाम उनका एक विशेष धर्म के जुड़े लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन की साजिश का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल पिछले 1 सप्ताह से ईसाई मिशनरी समाज से जुड़े लोग देवगांव गांव के नीचे टोला के कोलसाई में आ रहे थे. देवगांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पेन,पेंसिल,कॉपी,लंच बॉक्स और पानी पीने वाले बोतल सहित अन्य सामग्रियों का वितरण कर रहे थे.

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के नाम पर एक साजिश के तहत ईसाई मिशनरी समाज से जुड़े लोगों के द्वारा बच्चों को एक विशेष धर्म से जुड़ी प्रारंभिक शिक्षा की किताब का वितरण किया गया था. इस पुस्तक को पढ़ने के लिए बच्चों को मजबूर किया जा रहा था. छोटे बच्चों को मिशनरी ईसाई धर्म की अच्छाई बताई जा रही थी. उन्हें ईसाई धर्म को अपनाते हुए ईसा मसीह के बताए मार्ग पर पर चलने का संदेश दिया जा रहा था.

इसी बीच देवगांव के कुछ लोगों की नजर बच्चों द्वारा पढ़ाई की जाने वाली धार्मिक पुस्तक पर चली गई. उन्होंने जब बच्चों से पूछताछ की तब उन लोगों के द्वारा बताया गया कि पिछले 1 सप्ताह से 3 महिला और एक पुरुष गांव में आ रहे थे. उन लोगों के द्वारा ही उन्हें यह धर्म विशेष से जुड़ी किताब पढ़ने के लिए दी गई. इसके साथ ही बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी, लंच बॉक्स और वाटर बोतल भी मुहैया कराई गई है.

धर्म परिवर्तन की भनक लगते ही एकत्र हुए गांव के सैकड़ों लोग
शिक्षा को बढ़ावा देने के नाम पर मासूम बच्चों का ईसाई मिशनरी समाज से जुड़े लोगों द्वारा करवाए जा रहे धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने देवगांव नीचे टोला में बच्चों को पढ़ा रहे तीन महिला और एक पुरुष को कब्जे में ले लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना चक्रधरपुर थाना की पुलिस को दी.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चक्रधरपुर थाना की पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर 3 महिला सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया जिन से धर्म विशेष की किताबें बच्चों को बांटने और बच्चों को एक धर्म विशेष की जानकारी देकर उनके धर्मांतरण करने के लेकर पूछताछ की जा रही है.

एनजीओ का बताकर धर्म पिरवर्तन की साजिश
स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व तीन से चार लोग यह कह कर देवगांव आए थे कि अभी गर्मी की छुट्टी चल रही है बच्चों की स्कूल बंद हैं, बच्चों की पढ़ाई गर्मी की छुट्टियों में भी जारी रहे इसके लिए हम कई तरह की एक्टिविटी करवाएंगे. इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाई की सामग्री उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी. हम लोग एक एनजीओ से हैं. हम लोगों का संस्थान बच्चों को शिक्षा में मदद करता है.

ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों से पूछताछ जारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षा में मदद करने के बहाने पेन, पेंसिल, कॉपी बांटकर ईसाई मिशनरियों के द्वारा जानबूझकर बच्चों को एक धार्मिक पुस्तक पढ़ाकर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने देवगांव पहुंचकर 3 महिला सहित एक पुरुष को हिरासत में ले लिया है, जिनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *