Breaking News

किडनैप किए गए 3 बच्चों में से 2 की लाश दिल्ली में मिली, एक बच्चा जिंदा बरामद

राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों बच्चों की लाथ महरौली के जंगल से बरामद की गई हैं. पुलिस ने बताया है कि पिछले दिनों राजस्थान में भिवाड़ी के सांथलका की लेबर कॉलोनी से तीन बच्चों का अपहरण कर लिया गया था और फिरौती मांगी गई थी. बच्चों की अपहरण की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस कई दिनों से दबिश दे रही थी. इस मामले में जब भिवाड़ी पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो सर्च के दौरान दो बच्चों के शव बरामद हुए. जबकि तीसरा बच्चा जिंदा बरामद कर लिया गया.

जिन तीनों बच्चों का अपहरण किया गया था, वह अलवर में भिवाड़ी के फेस-3 थाना इलाके में रहते थे. परिजनों ने तीन दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इनमें से दो बच्चों के परिजनों ने बदमाशों की ओर से फोन पर फिरौती मांगने की जानकारी पुलिस को दी थी. इस घटना के बाद पुलिस की टीमें बच्चों को छुड़ाने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही थीं.

हमने हत्या कर शवों को जंगल में फेंक दिया- बदमाश

मामले की शिकायत मिलने के बाद राजस्थान पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान राजस्थान पुलिस ने संदिग्धों को उठाया, जिन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने तीनों की हत्या की है और शवों को कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन के पीछे जंगल में फेंक दिया है. आज क्राइम ब्रांच भिवाड़ी की एक टीम महरौली आई और तलाशी ली गई. आरोपी की निशानदेही पर दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. जबकि एक बच्चा सकुशल है.

16 अक्टूबर को पुलिस ने बरामद किया 6 साल का बच्चा

पुलिस के मुताबिक, 16 अक्टूबर की सुबह लगभग 5 से 6 साल का एक बच्चा पुलिस को मिला था. उसे थाने ले जाया गया. वो अपने नाम और अपने पिता के नाम के अलावा अपने बारे में कुछ भी नहीं बता सकता था. इस बच्चे की पहचान शिव के रूप में की गई है. वह फिलहाल दिल्ली में लाजपत नगर के चिल्ड्रन होम है. जानकारी मिली है कि पकड़े गए किडनैपर्स बिहार के रहने वाले हैं और नशा करते हैं.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *