Breaking News

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मरने वालों में तीन गुजरात और तीन चेन्नई के, ये हैं नाम

उत्तराखंड के केदारनाथ से मंगलवार को बड़े हादसे की खबर सामने आई जब गरुण चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में 2 पायलट समेत 7 लोगों की जान चली गई है। क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है वहीं हादसे में मृतकों की पहचान हो गई है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में 3 लोग गुजरात के हैं तो वहीं तीन लोग चेन्नई के हैं, हादसे में पायलट की भी मौत हुई है, मृतकों के नाम ये हैं- 1-पायलट अनिल सिंह 57 साल मुंबई निवासी, 2- श्रीमती उर्मी बराड 30 साल भावनगर गुजरात, 3-श्रीमती कृति बराड 25 साल, भावनगर गुजरात, 4-श्रीमती पूर्वा रामनुज 26 साल, भावनगर गुजरात, 5-श्रीमती सुजाता 56 साल, अन्ना नगर चेन्नई, 6-श्रीमती कला 50 साल, अन्ना नगर चेन्नई, 7-श्री प्रेमकुमार, 63 साल, अन्ना नगर चेन्नई हैं।

गौर हो कि ये हादसा कोहरे की वजह से सामने आया है जिसके चलते राहत और बचावकेदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और गरुणचट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया, उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद गरुड़चट्टी के पास वह क्रैश हो गया। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *