Breaking News

मणिपुर के मसले पर विधानसभा में प्रदर्शन, स्पीकर ने पूरे विपक्ष को दो दिन के लिए किया निलंबित

मणिपुर के हालात को लेकर विपक्षी दल पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को गोवा राज्य विधानसभा में विपक्षी दलों को विधायकों ने मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी केअनुसार, विधानसभा में हंगमा बढ़ता देख स्पीकर ने विपक्ष के सभी 7 विधायकों को अगले दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

विधानसभा से निलंबित किए गए विधायकों में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ, कांग्रेस विधायक अल्टोन डीकोस्टा और कार्लोस फरेरा, AAP के वेन्जी वीगास और क्रूज़ सिल्वा, GFP के विजय सरदेसाई और रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी के वीरेश बोरकर शामिल हैं।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, प्रश्नकाल के बाद विपक्ष ने सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करते हुए दावा किया। सभी विपक्षी दल काले कपड़े पहने हुए थे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के प्रदर्शन को देखते हुए स्पीकर ने कहा कि पूरे देश इस मसले को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय मामला से डील कर रहा है। इस विषय पर संसद में भी बातचीत चल रही है। हम इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की अनुमति नहीं दे सकते।

गोवा में 33 विधायक सरकार के पक्ष में

गोवा विधानसभा में कुल 40 सदस्य हैं। सत्ताधारी बीजेपी के पास कुल 28 विधायक हैं। बीजेपी सरकार को MGP के 2 और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इस तरह से ये संख्या 33 हो जाती है। दूसरी तरफ विपक्ष में कांग्रेस के 3, GFP के एक, आम आदमी पार्टी के 2 और RGP के 1 विधायक को मिलाकर पूरे विपक्ष की कुल संख्या 7 है। इन सातों विधायकों को स्पीकर ने सोमवार को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

मणिपुर के मसले पर संसद में भी रार

मणिपुर के मसले पर संसद में भी हंगामा जारी है। मानसून सत्र की शुरुआत से ही मणिपुर को लेकर विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी दलों की मांग है कि सभी काम छोड़कर मणिपुर हिंसा मामले पर चर्चा करवाई जाए और पीएम नरेंद्र मोदी खुद इस मसले पर संसद में बयान दें।

चर्चा से भाग रहा विपक्ष

दूसरी तरफ सरकार लगातार विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगा रही है। सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर वे सड़कों पर ही मुद्दों को उठाना चाहते हैं तो निर्वाचित होने का भला क्या उपयोग? उन्होंने मीडिया से बातचीत में सवाल किया , “यदि आपको सड़कों पर ही मुद्दे उठाने हैं तो सदन में निर्वाचित होने का भला क्या उपयोग?”

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि मणिपुर की स्थिति पर सरकार चर्चा कराने के लिए तैयार है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में पिछले सप्ताह कहा था कि वह संसद में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपया सदन में आएं और चर्चा में भाग लें। वे जो भी मुद्दा उठाना चाहें, सरकार चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष की ऐसी क्या विवशता है जो वे चर्चा से भाग रहे हैं?”

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *