Breaking News

दक्षिण भारत की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी LYCA के ठिकानों पर ED की रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED)के अधिकारियों मंगलवार को चेन्नई में दक्षिण भारतीय फिल्म बनाने वाले LYCA प्रोडक्शंस के ठिकानों पर छापा मारा और उसकी तलाशी ली। यह प्रोडक्शन हाउस तमिल एवं तेलुगु फिल्मों का निर्माण करता है। साल 2018 में इसी प्रोडक्शन हाउस से रजनीकांत एवं अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 निकली थी।

फिल्मों के प्रोडक्शन एवं वितरण में शामिल है कंपनी

रिपोर्टों के मुताबिक LYCA प्रोडक्शंस की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसकी स्थापना सुबासकरन अलीराज ने की। यह प्रोडक्शन हाउस शुरू होने के बाद दक्षिण भारत में फिल्मों के प्रोडक्शन एवं वितरण में शामिल रहा है। LYCA प्रोडक्शंस लाइकामोबाइल का एक सबग्रुप है।

रेड क्यों पड़ी अभी यह साफ नहीं

कंपनी के दफ्तर पर ईडी का यह छापा क्यों पड़ा है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इसके पहले ईडी ने कहा कि उसने दिल्ली एवं गुरुग्राम में अमीरा प्योर फूड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े 21 ठिकानों पर छापा मारा और परिसरों की तलाशी ली। वहीं, सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में नौ स्थानों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं के परिसरों पर छापे मारे।

‘लॉटरी किंग’के खिलाफ ईडी का कार्रवाई

ईडी ने केरल में ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ भी कार्रवाई की है। ईडी ने सोमवार को बताया कि दर्ज मामले की जांच के दौरान धनशोधन रोधी कानून के तहत लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह मामला केरल में लॉटरी की बिक्री में हुई धोखाधड़ी से कथित तौर पर सिक्किम सरकार को हुए 900 करोड़ रुपये के नुकसान से संबंधित है।

मार्टिन के परिसरों पर पड़े छापे

एजेंसी ने 11 और 12 मई को कोयंबटूर और चेन्नई में मार्टिन तथा उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ और कोयंबटूर में ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के आधिकारिक परिसरों पर नए सिरे से छापेमारी की। ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मार्टिन से पूछताछ कर रहा है, जिसे 2019 से तमिलनाडु में “लॉटरी किंग” के रूप में जाना जाता है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *