Breaking News

Mathura Railway Station के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई EMU ट्रेन, ड्राइवर ने ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर

मंगलवार को यूपी के मथुरा रेलवे रेलवे स्टेशन पर रात 10.49 मिनट पर नई दिल्ली की तरफ से आने वाली एक EMU ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुई पैसेंजर ट्रेन दिल्ली के शकुरबस्ती से मथुरा के बीच चलती है।

घटना के बारे में मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर SK श्रीवास्ताव ने बताया कि हादसे से पहले सभी पैसेंजर्स ट्रेन से उतर चुके थे। उन्होंने बताया कि हादसा किस वजह से हुआ, यह अभी पता लगाए जाना बाकी है।

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन शकुरबस्ती से आती है। ट्रेन रात 10.49 बजे मथुरा पहुंची। सभी पैसेंजर्स ट्रेन से उतर गए, इसके बाद अचानक ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। हम इस हादसे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे की वजह से अप लाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

गलती से दब गया एक्सीलेटर

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EMU ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद उसे बंद कर तय स्थान पर खड़ा किया जाना था। इसी प्रक्रिया के दौरान ड्राइवर ने ट्रेन के ब्रेक्स के बजाय गलती से एक्सीलेटर दबा दिया और EMU प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी। हालांकि यह मानवीय भूल है या फिर टेक्निकल गलती, इस बारे में रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *