Breaking News

‘माफ़ कर दीजिए योगी जी’…. एनकाउंटर के डर से मुजफ्फरनगर में तख्ती टांगे हुए सरेंडर करने पहुंचा आरोपी

उत्तर प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर की बढ़ती संख्या के कारण कई अपराधी सरेंडर कर रहे हैं। इसी क्रम में अपने जीवन के डर से मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह के एक सदस्य ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर पुलिस थाने (Mansoorpur police station) में अपने हाथ में एक तख्ती लेकर आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वाले चोर की पहचान अंकुर उर्फ राजा के रूप में हुई है। सरेंडर करने वह तख्ती लेकर पहुंचा था जिसपर लिखा था, “माफ कीजिए योगी जी, मुझसे गलती हो गई।”

मीडिया से बात करते हुए मंसूरपुर एसएचओ ने कहा, “आरोपी एनकाउंटर की आशंका से ग्राम प्रधान और अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाने पहुंचा। उसने माफी भी मांगी और प्रतिज्ञा की कि वह फिर कभी कोई अपराध नहीं करेगा। उसे हिरासत में ले लिया गया है और जेल भेज दिया गया है। वह हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 307) और लूट (आईपीसी की धारा 390) सहित कई मामलों में वांछित है।”

पुलिस और आरोपी के गिरोह के बीच मुठभेड़ के एक दिन उसने यह कदम उठाया है। पुलिस उपाधीक्षक (खतौली) रविशंकर मिश्रा ने कहा, “कुख्यात गिरोह के दो सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और एक भागने में सफल रहा। हमने आरोपियों के पास से तीन बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में 9,000 से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुठभेड़ों में 160 संदिग्ध अपराधी मारे गए हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश का कुख्यात अपराधी आनंद यादव यूपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया। मध्य प्रदेश का यह बदमाश उत्तर प्रदेश में छुपा हुआ था, जिसका पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने सतना पुलिस के साथ मिलकर यह संयुक्त अभियान चलाया था। मुठभेड़ गुरुवार सुबह बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के पास जौनपुर-लखनऊ मार्ग पर हुई। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि 10 दिन पूर्व आनंद ने सतना में एक व्यक्ति की हत्या कर 15 लाख रुपये लूट कर जौनपुर भाग गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *