Breaking News

पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में हुआ धमाका, 3 चीनी नागरिकों समेत चार लोग मारे गए

पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट हुआ है जिसमें करीब 3 चीनी नागरिक समेत चार लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक ये धमाका एक वैन में हुआ। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस धमाके में करीब एक विदेशी नागरिक, एक पाकिस्तानी रेंजर का जवान और एक निजी सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है। उन्होंने पास के निजी अस्पताल गुलशन- ए-इकबाल में भर्ती कराया गया है।

धमाका करीब दोपहर के 1:52 बजे कराची यूनिवर्सिटी में चीनी भाषा के ट्रेनिंग सेंटर के निकट हुआ। धमाके के तुरंत बाद घटनास्थल पर बचाव दस्ता और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए थे और पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, एक अन्य पाकिस्तानी मीडिया ने पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि जिस वैन में धमाका हुआ है। उसमें करीब 7 से 8 लोग सवार थे। हालांकि इस धमाके में कितने लोग मारे गए हैं। अभी कोई सपष्ट जानकरी नहीं है।

सुसाइड ब्लास्ट होने का शक: कराची पुलिस के चीफ गुलशन नबी का कहना है कि “शुरुआती जांच में सुसाइड ब्लास्ट होने का शक है। धमाके के नजदीक लगे पास के सीसीटीवी में एक हिजाब पहली महिला वैन तरफ जाती दिखाई दे रही है, जिसके बाद ब्लास्ट हो जाता है।”

ईस्ट डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मुकद्दस हैदर की ओर से बताया गया कि इस मौके पर भी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी अब्दुल खालिक ने कहा, “धमाके की जांच जारी है। अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि इससे पहले बलूचिस्तान प्रांत का आतंकवादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बना चुका है।

पाकिस्तानी मीडिया ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट की फोर्स को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा है। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शाह से फोन पर बात कर विस्फोट पर दुख जताया। इसके साथ पीएम ने शाह को ऐसी घटनाओं से निपटने में सरकार की पूरी मदद और सहयोग का आश्वासन दिया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *