Breaking News

फरमानी नाज को नहीं किसी की परवाह, ‘हर हर शंभू’ के बाद अब कृष्ण भक्ति में डूबी

पूरे देश में जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस मौके पर श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबने से अच्छा और कुछ भी नहीं हो सकता और सबसे अच्छा माध्यम होता है भजन. भजन गाकर श्रीकृष्ण की भक्ति की जाए तो इससे स्वयं के भीतर तो भगवान के वास का अनुभव होता ही है, पूरा वातावरण भी आनंदमय और भक्तिमय हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए ही इंटरनेट सेंसेशन सिंगर फरमानी नाज ने अपनी कृष्ण भक्ति को अपने गाने के माध्यम से व्यक्त किया है और अपना एक सिंगल ट्रैक रिलीज कर दिया है.

श्रीकृष्ण भक्ति में डूबी नजर आईं फरमानी नाज

फरमानी नाज का ये गाना श्रीकृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत है, जिसमें वो डूबी हुई नजर आ रही हैं. फरमानी के इस नए भजन का नाम है ‘दीवानी दीवानी’. फरमानी नाज का ये गाना लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने के बोल लिखे हैं राज हिंडसन ने और अनुज मुलहेड़ा ने. फरमानी के इस भजन को लोग पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट कर उनकी आवाज की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी आवाज की तारीफ में लिखा, ‘बहुत ही सुंदर गाया आपने’. फरमानी की आवाज को सुनने के बाद लोग उनके दीवान हो गए हैं.

अब तक देख चुके हैं 20 लाख से ज्यादा लोग

फरमानी नाज के इस गाने को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 11 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. उनके गाने के व्यूज रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हाल ही में फरमानी नाज ने एक और कृष्ण भजन रिलीज किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फरमानी नाज के इस भजन का नाम था ‘हरे हरे कृष्णा’. इस भजन में फरमानी नाज कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आई थीं. ये भजन भी काफी सुपरहिट साबित हुआ था. इस भजन को मिलियन्स में व्यूज मिले थे.

‘हर हर शंभू’ हुआ था काफी हिट

फरमानी नाज अब घर-घर में पहचानी जाने वाली नाम बन चुकी हैं. उनका कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. उन्हें भक्ति गीत गाने पर कई संगठनों की तरफ से धमकियां भी दी जा चुकी हैं, लेकिन वो निडर होकर अपने गाने के पैशन को जी रही हैं. फरमानी ने एक इंटरव्यू में ये कहा भी था कि, संगीत की कोई भाषा, कोई धर्म नहीं होता. लोगों ने फरमानी नाज को ट्रोल भी किया लेकिन उन्हें उसमें भी लोगों का प्यार ही मिला. ‘हर हर शंभू’ गाने के वक्त भी उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था लेकिन उस वक्त भी लोगों का सपोर्ट उनके लिए कम नहीं हुआ.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *