Breaking News

दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन, बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य और पेयजल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर त्योहारों में स्वास्थ्य, पेयजल और अन्य नागरिक सुविधाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए अग्निशमन, बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबर पर कोई भी आम नागरिक कॉल कर के संबंधित सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं। दुर्गा पूजा में किसी भी तरह की परेशानी आने पर अग्निशमन, स्वास्थ्य और पुलिस के लिए डायल 112 पर सूचना दिया जा सकता है। वहीँ अग्निशमन विभाग के लिए 24 घंटे सेवा के लिए 9304953429 और अग्निशमन पदाधिकारी धनबाद लक्ष्मण प्रसाद के इन नंबर पर 9122196694 दिया जा सकता है।

इसके अलावा अग्निशमन विभाग झरिया के 9304953430, सिंदरी के 9304953431 नंबर पर सूचना दे सकते हैं। बिजली विभाग धनबाद डिवीजन हीरापुर, हाउसिंग, कॉलोनी, भिस्तीपाड़ा के लिए 9431135840, चिरागोड़ा, 9431135827, धैया, बिग बाजार, और सरायढेला के लिए 9431135842, पुराना बाजार, मनईटांड, धनसार, गोधर, 9431135847, भूली, नवाडीह, बिनोद बिहारी चौक 9431135839, नया बाजार, 9431135838, और करकेंद, पुटकी, केंदुआ, बांसजोड़ा के लिए 9431135819 नंबरों पर संपर्क किया सकता है।

वहीं गोविंदपुर डिवीजन के गोविंदपुर, 9431135823, 9431135846, 9431135849, बरवाअड्डा, 9431135824, 9431135848, टुंडी 9431135825, 9006425014, निरसा डिवीजन, निरसा, बरवा, 9431135820, 9431135844, मुगमा, शिवलीबाड़ी, 9431135821, 9431135843, चिरकुंडा, 9431135822, 6203502938, 9431135845 पर सूचना दी जा सकती है। झरिया डिविजन के लिए झरिया, भागा, कतरास मोड़, लाल बाजार के लिए 9431135829, 7250346170, डिगवाडीह, मोहन बाजार, जामाडोबा, 9431135832, मुकुंदा, बलियापुर, 9431135831, 6205736450 सिंदरी और चासनाला के लिए 9431135830 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

धनबाद नगर निगम :

धनबाद नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए समीर कुमार, जुनियर इंजीनियर, 7004027219 के इन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। वहीँ माडा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए शिव शंकर राय, जुनियर इंजीनियर के 6202577681 इन नंबर पर करवा सकते हैं।स्ट्रीट लाइट की समस्या के लिए : स्ट्रीट लाइट की समस्या के लिए दीपक कुमार, जुनियर इंजीनियर के इस नंबर 7250126896, स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन के 9431711098 इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

वहीँ डीपीएम नीरज कुमार के  7004715475 तथा 9572078294, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह के 9471119220 तथा 8252708024, सदर अस्पताल प्रबंधक, ताजुद्दीन अंसारी के  6200715590 इन नंबर पर दिया जा सकता है।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या – 1 : धनबाद नगर निगम क्षेत्र के पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए, देवेन्द्र नाथ महतो, कनीय अभियंता 9835900277, शार्गीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी 7909019575, टॉल फ्री कॉल सेंटर, 9234389777 नामपर पर सूचना दी जा सकती है। वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति, नलकूपों की मरम्मती के लिए नोडल पदाधिकारी गोविंदपुर कुमार आनंद, कनीय अभियंता के  9973032078 इन नंबर पर सूचित कर सकते हैं। एगारकुंड, निरसा व कलियासोल के लिए रतन खलको, कनीय अभियंता, 9431927174 के इन नंबर पर सूचना दी जा सकती है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *