Breaking News

G20 Summit: दुनिया देखेगी भारत की ‘डिजिटल ताकत’ Ask Gita से मिलेगा हर सवाल का जवाब

देश की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। भारत के पास पहली बार जी20 की मेजबानी आई है और इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस खास अवसर को भारत कई तरह से भुनाने की कोशिश कर रहा है। इस सम्मेलन में आने वाले सभी विदेशी मेहमानों को भारत की डिजिटल क्षमताओं से अवगत कराया जाएगा। भारत सरकार इस डिजिटल वर्ल्ड के जरिए G20 में दुनियाभर के तमाम दिग्गजों का स्वागत कर रही है। Ask Gita से लेकर UPI तक पूरी दुनिया भारत की डिजिटल ताकत देखेगी।

दुनिया देखेगी डिजिटल इंडिया की झलक

G20 समिट में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनिया के तमाम बड़े नेता जी20 में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए है। उनके स्वागत के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस खास मौके पर AI और डिजिटल वर्ल्ड में डिजिटल इंडिया की झलक देखने को मिलेगी।

AI एंकर से मेहमानों का स्वागत

G20 में विदेशी मेहमानों का स्वागत AI एंकर से स्वागत किया जा रहा है। ये एक एडवांस वॉयस क्लोनी टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसमें फेस रिकॉग्निशन का भी यूज किया गया है, जिससे जब कोई शख्स इस स्क्रीन के सामने आएगा, तो एंकर उसे पहचान लेगी और उनसे उनकी भाषा में बात करेगी।

Ask Gita सुलझाएगा जीवन की पहेली

राजधानी के प्रगती मैदान का हॉल नंबर-4 में डिजिटल इंडिया के माध्यम से कई सुविधाएं मिल रही है। यहां पर उन सभी सुविधाओं को शोकेस किया जा रहा है, जो जीवन को आसान बनाने में मदद करती हैं। सबसे खास बात यह है कि इस हाल में Ask Gita से आपको जीवन की पहेली का जवाब मिलेगा। G20 समिट में विदेशी मेहमान Ask Gita से प्रोफेशनल, पर्सनल और दूसरे सवाल पूछ सकते हैं। मेहमानों को इन सवालों का जवाब भगवत गीता के आधार पर मिलेगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *