Breaking News

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर भारत लाया गया, मेक्सिको में हुआ था गिरफ्तार

गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर को बुधवार को दिल्ली पुलिस भारत लेकर आई है। गैंगस्टर दीपक फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह चार बजकर चालीस मिनट पर लाया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एफबीआई के अधिकारी दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह दीपक बॉक्सर को लेकर तुर्की से कनेक्टिंग फ्लाइट होते हुए दिल्ली पहुंचे। अमरीकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से देश के टॉप-10 गैंगस्टर में शामिल दीपक को मैक्सिको से गिरफ्तार किया गया था।

2 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ्तर में ले जाया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बॉक्सर को 2 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी।

पहली बार किसी अपराधी को मैक्सिको से भारत वापस लाए

स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने कहा कि गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित कार्रवाई के जरिए पहली बार है जब किसी अपराधी को मैक्सिको जैसी जगह से भारत वापस लाया गया है। दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या समेत कई जघन्य मामलों में फरार चल रहा था।

दिल्ली पुलिस ने रखा था 3 लाख का ईनाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से देश के शीर्ष दस गैंगस्टरों में शुमार दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर को मैक्सिको के पास गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मेक्सिको में उसकी तलाश कर रही थी। गैंगस्टर दीपक के सिप पर दिल्ली पुलिस ने 3 लाख का ईनाम घोषित कर रखा था।

बिल्डर की हत्या मामले में थी तलाश

आपको बता दें कि दिल्ली के सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में बॉक्सर की तलाश की जा रही थी। दीपक बॉक्सर काफी दिनों से देश से बाहर था। रोहिणी अदालत में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था। इसके अलावा भी दीपक पर कई मामले दर्ज हैं।

फर्जी पासपोर्ट बनाकर भागा था मैक्सिको

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर यूपी के बरेली से रवि अंटिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कोलकाता के रास्ते जनवरी 2023 में मैक्सिको भाग गया था। उसके पासपोर्ट पर मुरादाबाद, यूपी का पता दिया था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *