Breaking News

हद है – छिपकली के बाद अब मिड डे मील में मिला मरा हुआ सांप, कई बीमार

अररिया: मिड डे मील (Mid Day Meal) में कभी छिपकली तो कभी कीड़ा मिलता है। इस बार तो लापरवाही की सारी सीमाएं तोड़ते हुए खिचड़ी में सांप मिल गया। मरे हुए सांप के बारे में जानकारी तब मिली, जब डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने खाना खा लिया। अररिया जिले के जोगबनी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक विद्यालय का मामला है। मिड डे मील के खाने में मरा हुआ सांप मिला है। आनन-फानन में 50 से ज्यादा बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिड डे मील में मरा हुआ सांप मिला

फारबिसगंज के जोगबनी स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमौना में बच्चों को परोसे गए मिड डे मील में मरा हुआ सांप मिला। जिससे करीब 50 बच्चे बीमार पड़ गए। विषैले भोजन खाने से बच्चों को उल्टियां हो रही है, मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के हजारों ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे, स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

स्कूल के शिक्षकों पर गुस्से में गार्जियन

छात्र-छात्राओं के खाने में मरा सांप मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में गार्जियन और बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंच गए। स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही के आरोप लगाने लगे। जोरदार बहस ने हालात बेकाबू होने लगा। शिक्षकों ने खुद को अंदर ग्रिल में बंद कर लिया। इसके बाद नाराज लोग ग्रिल तोड़ने की कोशिश करने लगे।

हालात पर प्रशासन की पैनी नजर

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम अमौना माध्यमिक विद्यालय पहुंची। फिर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला और डीएसपी खुशरू सिराज भी स्कूल पहुंचे। किसी तरह भीड़ को स्कूल कैंपस के बाहर किया गया। अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एसडीओ खुद पूरे हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *