Breaking News

तेज बारिश शुरू, 135 KM की रफ्तार से बढ़ रहा बिपरजॉय, कुछ ही घंटे में गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवात

गुजरात के कच्छ जिले में 15 जून को चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) की संभावित दस्तक से पहले राज्य प्रशासन ने तट के पास रहने वाले 74,345 लोगों को एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ तटीय जिलों में कुल 74,345 लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है। साथ ही बचाव और राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन इकाइयों को तैनात किया है।

मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में सक्रिय चक्रवात के गुजरात तट की ओर बढ़ने के साथ, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, चक्रवात ‘बिपरजॉय’ बृहस्पतिवार शाम को जखाऊ बंदरगाह तक पहुंचेगा। इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, चक्रवात के मद्देनजर गुजरात के दो सबसे प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश मंदिर और सोमनाथ मंदिर बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *