Breaking News

UP: जब सो रहा था परिवार, तभी घर में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 6 लोग

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो हो गई है। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक आधी रात को आग लग गई और 6 लोग जिंदा जलकर मर गए। घटना के बाद इलाके में मायूसी का माहौल है।

अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि आग लगी कैसे। बताया जा रहा है कि रात के समय जब पूरा परिवार सो रहा था तो उसी समय रहस्यमई तरीके से आग लग गई। हादसे में एक महिला और 5 बच्चे जिंदा जलकर मर गए। यह घटना कुशीनगर जिले के रामकोला थाना के उर्दहा बापू नगर की है।

यहां कल रात के समय आग लगी और फिर धीरे-धीरे वह इतनी ज्यादा फैल गई कि पूरा घर उसके लपेटे में आ गया और हड़कंप मच गया। इस दौरान, जब आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी।

आग की लपेटें इतनी बुरी तरह से फैल गईं कि परिवार घर से बाहर नहीं निकल सका और देखते ही देखते पूरा परिवार जिंदा जल गया। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि घर में आग कैसे लग गई। इस दौरान, घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बावजूद भी परिवार को बचाया नहीं जा सका। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।

उधर, कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान के पास बुधवार रात आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि आग रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर लगी और आधे घंटे में उस पर काबू पा लिया गया। प्रस्थान द्वार 3-सी पर आग लगने के बाद हवाई अड्डे के अंदर का पूरा क्षेत्र घने काले धुएं से भर गया था।

एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि रात 9 बजकर 12 मिनट पर चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर मामूली आग लगने से धुआं उठने लगा और नौ बजकर 40 मिनट तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और धुएं के कारण चेक-इन प्रक्रिया निलंबित कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर आग लगने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *