Breaking News

हिंदू कोई धर्म नहीं, सिर्फ धोखा- बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

जूता कांड के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा नेता मौर्य ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि धोखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर अब बवाल हो रहा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने मौर्य पर पलवार किया है. इतना ही नहीं मौर्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी की गई है.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने X पर लिखा है, ”ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है. सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है. अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता, लेकिन क्या विडंबना है…”

बहुजन समाज का सोशल मीडिया ब्राह्मणवाद पर भारी- मौर्य

राजधानी लखनऊ में अर्जक संघ के संस्थापक महामना रामस्वरूप वर्मा की जयंती शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”मैं सोशल मीडिया से जुड़े हुए नौजवानों को भी इस बात के लिए बधाई देना चाहता हूं कि जब मैंने सम्मान-स्वाभिमान की बात को छेड़ी, जब मैंने ब्राह्मणवाद पर चोट किया, जब ब्राह्मणवादी ताकतों की चूले हिली तो उसमें बहुजन समाज का सोशल मीडिया ब्राह्मणवाद के सोशल मीडिया पर भारी पड़ गया. जिस कारण आज भी गांव-गली, चट्टी-चौराहे, चाय की दुकान से लेकर सचिवालय और विश्वविद्यालय तक चर्चा चल रही है, यह एक शुभ संकेत है.”

हिंदुओं के खिलाफ बोलने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शिकायत दी है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A,295A,298,505 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.

अखिलेश को हिंदुओं से बहुत नफरत- सुभासपा

मौर्य के बयान पर सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है, ”स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म और उनके देवी देवताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि समाजवादी पार्टी को हिंदुओं से बहुत नफरत है. सपा नेता जब इस तरह की बात करते हैं तो वह अखिलेश यादव की ओर से किए गए कुकर्मों को भूल जाते हैं. अगर ब्राह्मणवाद की जड़े इतनी गहरी थी तो अखिलेश भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने क्यों पहुंच गए थे.”

इस्तीफा दें सपा के ब्राह्मण नेता- सुभासपा

उन्होंने कहा, ”मौर्या राम चरित मानस, बद्रीनाथ, केदारनाथ और काशी विश्वनाथ पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. अब अखिलेस को जवाब देना चाहिए कि आपको ब्राह्मणों और हिंदुओं से इनती नफरत क्यों है? अब सपा में जितने भी ब्राह्मण उन सभी को इस्तीफा देकर एनडीए में शामिल हो जाना चाहिए.”

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *