Breaking News

बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड जारी, जांच में अब तक क्या मिला?

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मंगलवार (14 फरवरी) को टैक्स चोरी की जांच के तहत BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस में सर्वे किया। आयकर विभाग की यह कार्रवाई मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई और फिलहाल अब तक जारी है। बीबीसी के ऑफिस पर आईटी की रेड 12 घंटों से भी ज्यादा समय से जारी है।

अकाउंट के दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीबीसी के वित्त विभाग में अकाउंट के कुछ दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए थे। साथ ही अकाउंट डिपार्टमेंट में रखे कम्प्यूटर को भी स्कैन किया गया। इसके अलावा टीम कुछ लैपटॉप, मोबाइल और डेस्कटॉप का बैकअप ले रही है। सूत्रों के मुताबिक जरूरी जानकारी एकत्र करने के बाद सभी चीजें लोगों को हैंडओवर कर दी जाएंगी।

बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी सर्वे की जानकारी दे दी गई है। बीबीसी की ओर से गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ रिलीज करने के कुछ हफ्ते बाद आईटी सर्वेक्षण किया गया है। हालांकि, भारत में इस डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया गया था।

BBC ने कहा जांच में पूरा सहयोग कर रहे
सूत्रों की मानें तो आईटी ऑफिसर्स ने बीबीसी संपादकों के साथ कुछ दस्तावेज साझा किए हैं। उनमें कहा गया है कि वो तीन दिनों तक सर्वेक्षण कर सकते हैं। हालांकि आईटी की इस कार्रवाई पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रही है। सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए बीबीसी दिल्ली कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स अधिकारी मंगलवार सुबह 11 बजे BBC के कार्यालय में पहुंचे थे और तब से आईटी सर्वे अब तक जारी है।

बीबीसी कार्यालय में मौजूद सूत्रों ने बताया कि जब आईटी अधिकारियों ने बीबीसी दिल्ली कार्यालय में अपना सर्वेक्षण शुरू किया, तो संपादकों और आईटी विभाग के अधिकारियों के बीच टकराव हुआ था। आईटी ऑफिसर्स के साथ संपादकों मौखिक टकराव इस बात पर हुआ कि वो बीबीसी दिल्ली के ऑफिस पर सभी प्रणालियों का सर्वे करेंगे। बीबीसी के संपादकों ने आईटी अधिकारियों से कहा था कि वे अपने सिस्टम पर किसी भी संपादकीय सामग्री का एक्सेस नहीं देंगे। सूत्रों ने बताया कि आईटी अधिकारियों ने ऑफिस के कर्मचारियों के कंप्यूटर में ‘शेल कंपनी’, ‘फंड ट्रांसफर’, ‘विदेशी ट्रांसफर’ सहित सिस्टम पर चार कीवर्ड खोजे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *