Breaking News

जहांगीरपुरी हिंसा का मास्टरमाइंड फरीद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, फायरिंग कर हुआ था फरार

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी दंगों का मास्टरमाइंड फरीद को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। फरीद हनुमान जयंती शोभायात्रा पर फायरिंग कर पश्चिम बंगाल फरार हो गया था। उसे दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था। वह उस दिन शोभा यात्रा पर फायरिंग कर हिंसा की शुरुआत करने वालों में से एक है। वह गिरफ्तार होने वाला आखिरी आरोपी है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी था। धार्मिक जुलूस पर फायरिंग कर फरीद पश्चिम बंगाल भाग गया था।

गौर हो कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

इससे पहले सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही मामले में दो नाबालिगों समेत करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी जफर (34) और बाबुद्दीन उर्फ बाबू (43) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उन्हें बुधवार को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, जफर और बाबुद्दीन दोनों को दंगों में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल वीडियो के फुटेज के माध्यम से स्कैन करते समय, जाफर हिंसा के दौरान भीड़ के साथ घूमते देखा गया था। हिंसा के दौरान बाबुद्दीन भीड़ को उकसा रहा था। दोनों को डिजिटल साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला धंधेबाज की हत्या के बाद शव घर पहुंचा, परिवार ने किया सड़क जाम

धनबाद। धनसार थाना के समीप सोमवार की देर शाम कोयला धंधेबाज बुधन मंडल का शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *