Breaking News

हिंदू 80% तो हम भी 20 फीसदी हैं…परेशान करोगे, तो आपको भी होगी तकलीफ- झारखंड के मंत्री का बयान

झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन ने विवादित बयान दिया है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने अजान, लाउडस्पीकर, बुलडोजर विवाद के बिच विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर देश में मुस्लिमों को परेशान किया गया तो इसका नुकसान हिंदुओं को उठाना पड़ेगा। उन्होंने दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि अगर हमारा 20% घर बंद होगा तो आपका भी 80% घर बंद होगा।

मीडिया से बात करते हुए झारखंड के मधुपुर से विधायक हफीजुल हसन ने अल्पसंख्यकों के साथ खिलवाड़ करने के खिलाफ केंद्र को चेतावनी दी। हफीजुल हसन ने धमकी भरे अंदाज में कहा, “हमारे साथ जो हो रहा है, केंद्र सरकार धर्म विशेष के खिलाफ जो कर रही है उसमें सबका नुकसान है।” उन्होंने आगे कहा, “हम 20% हैं तो आप 80% हैं, अगर हमारा 20 घर बंद होगा तो आपका 70 घर बंद होगा।”

बीजेपी ने मांगा इस्तीफा: झारखंड बीजेपी प्रमुख दीपक प्रकाश के ट्विटर पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में हसन को हाल ही में कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए सुना जा सकता है। प्रकाश ने मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हसन के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी। बीजेपी प्रमुख ने लिखा, “यह हेमंत सोरेन सरकार का असली चेहरा है। अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो उन्हें मंत्री से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए।” 16 साल हो लड़कियों की शादी की उम्र: हफीजुल हसन इससे पहले भी अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

झारखंड में 5 दिनों तक होगी हलके और मध्यम दर्जे की बारिश, वज्रपात का अलर्ट

झारखंड में निम्न दबाव का असर अब कम हो रहा है जिसका असर आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *