Breaking News

जल्द कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करेगा जेट एयरवेज, DGCA ने दी मंजूरी

विमानन कंपनी जेट एयरवेज के विमान फ्लाइट्स भरने के लिए तैयार हैं। विमानन नियामक डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जेट एयरवेज को कमर्शियल उड़ानें फिर से शुरू करने का लाइसेंस दे दिया है। तीन साल बाद एक बार फिर जेट एयरवेज की फ्लाइट्स अब जल्द ही आकाश में उड़ान भरने लगेंगी। एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही जेट एयरवेज ने जानकारी दी है कि कंपनी अपनी फ्लाइट्स अगली तिमाही यानी कि जुलाई-सितंबर 2022 के बीच शुरू कर सकती है। आपको बता दें कि जेट एयरवेज एक समय में प्राइवेट सेक्टर की सबसे पॉपुलर एयरलांइस हुआ करती थी। यह अप्रैल 2019 से बंद पड़ी।

जेट एयरवेज ने 15 और 17 मई Proving Flights को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके बाद एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दिया गया है। अपनी Proving flights को पूरा करने के लिए विमान को पांच लैंडिंग करनी पड़ती हैं। एयरलाइन ने 15 और 17 मई को यह पांच Proving flight पूरी कीं। किसी भी एयरलाइंस को अपनी सर्विस शुरू करने से पहले से ये सर्टिफिकेट लेना होता है।

2019 से बंद थी जेट एयरवेज
आपको बता दें कि जेट एयरवेज अप्रैल 2019 से बंद पड़ी थी। एयरलाइन नए प्रमोटर जालान-कलरॉक कंसोर्टियम के मातहत फिर से परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में है। जालान-कालरॉक कंसोर्टियम फिलहाल जेट एयरवेज के प्रमोटर हैं। बता दें कि पहले इस एयरलाइन का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था। गोयल ने 17 अप्रैल, 2019 को इसकी अंतिम फ्लाइट संचालित किया था।

जल्द शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स
विमानन नियामक डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलने मिलने के बाद जेट एयरवेज कहा है कि कंपनी जल्द ही फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है। कंपनी के अनुसार फ्लाइट्स अगली तिमाही यानी कि जुलाई-सितंबर 2022 के बीच शुरू कर सकती है। यह जानकारी देते हुए कहा इस महीने में कंपनी अपनी उड़ानों की समय सारिणी, नेटवर्क, सेवा और लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़ी सभी जानकारी जारी करेगी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *