Breaking News

सस्ता 5G फोन उतारने की तैयारी में Jio, जानें कब होगा लॉन्च?

हर साल रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग होती है और इस मीटिंग में कंपनी कोई ना कोई नए प्रोडक्ट की घोषणा करती है. Reliance AGM 2023 से पहले ही चर्चाएं तेज हो गई हैं कि इस साल कंपनी Jio Phone 5G को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. पिछले साल AGM 2022 के बाद से इस डिवाइस से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं और अब इंडियन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दो नए Jio Mobile फोन्स को स्पॉट किया गया है और यह इस बात का साफ संकेत है कि कंपनी जल्द दो नए हैंडसेट मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सबसे पहले BIS सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट X (ट्विटर) पर पोस्ट (ट्वीट) कर यूजर्स के साथ शेयर किया है. लिस्टिंग को देखने से कई चीजें साफ हो गई हैं जैसे कि Reliance Jio के इन दो अपकमिंग मॉडल्स को नोएडा में मैन्युफैक्चर किया गया है.

याद दिला दें कि Jio Phone 5G को पिछले साल दिसंबर में BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था और कंपनी के इस सस्ते 5जी फोन के भी भारत में ही मैन्युफैक्चर होने की जानकारी मिली थी.

लेटेस्ट BIS लिस्टिंग में जिन दो फोन का जिक्र है उनके मॉडल नंबर हैं, JBV161W1 और JBV162W1. फिलहाल एक बात अभी साफ नहीं है कि क्या ये दोनों ही मॉडल्स कंपनी के अपकिंग जियो फोन 5जी के ही दो वेरिएंट्स के हैं या फिर नए डिवाइस हैं.

कब आ रहा सस्ता 5जी फोन?

रिलायंस जियो के इस अर्फोडेबल 5जी फोन की अब तक कई तस्वीरें लीक हो चुकी हैं, उम्मीद है कि इस डिवाइस को इस महीने के अंत तक कंपनी की AGM 2023 में उतारा जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन हो सकता है.

इस अपकमिंग फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन मिल सकती है, साथ ही स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *