Breaking News

JK: श्रीनगर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का मकान जब्त, SIA ने किया सील

जम्मू कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों को सपोर्ट करने और दहशतगर्दी को बढ़ावा देने वालों पर सरकारी एजेंसियां लगातार नकेल कस रही है। बीते दो दिन से जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी हो रही है। वहीं आज राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने एनआईए के साथ कदमताल करते हुए एक बड़ा एक्शन लिया। एसआईए ने जम्मू-कश्मीर के दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के श्रीनगर के बरजुल्ला स्थित घर को सील कर दिया। गिलानी के घर को सील करने का आदेश श्रीनगर के DM ने दिया था। जिसपर राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने अमीलजामा पहनाया। गिलानी के साथ-साथ घाटी में प्रतिबंधित संस्था जमात-ए-इस्लामी की कुल 20 परिसंपत्तियों को सीज किया गया है। इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी।

20 संपत्तियों को किया गया कुर्क

एक समाचार एजेंसी ने एसआईए द्वारा गिलानी के श्रीनगर स्थित घर को सील किए जाने की तस्वीर भी साझा की है। घाटी में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (JSI) संगठन की कुल 20 संपत्तियां शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों द्वारा कुर्क की गईं। अधिकारियों ने बताया कि कुर्क की गई कुछ संपत्तियां दिवंगत सैयद अली शाह गिलानी के नाम पर थीं। ये संपत्तियां राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की सिफारिशों पर घाटी के विभिन्न जिलों में कुर्क की गई थीं, जो आज बडगाम, पुलवामा, अवंतीपोरा, कुलगाम और श्रीनगर जिले के 20 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

पूरे राज्य में जमात-ए-इस्लामी के 188 संपत्तियों की पहचान

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने पहले ही जमात-ए-इस्लामी की तीन संपत्तियों को सील करने का आदेश दे दिया है, जिसमें बरजुल्ला श्रीनगर में 17 मरला की मालिकाना भूमि पर निर्मित दो मंजिला आवासीय स्ट्रक्चर शामिल हैं। एसआईए ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में जेईआई की 188 संपत्तियों की पहचान की है जिन्हें या तो अधिसूचित किया गया है या आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अधिसूचित किए जाने की प्रक्रिया के तहत हैं।

अनंतनाग में बीते सप्ताह जब्त हुई थी संपत्तियां

संपत्तियों की सीज करने वाले आदेश में डीएम ने कहा कि संबंधित तहसीलदार से रिपोर्ट प्राप्त करने और उपरोक्त संपत्तियों से संबंधित राजस्व रिकॉर्ड के अवलोकन के बाद पाया गया कि ये संपत्तियां उनके सदस्यों के माध्यम से प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी एसोसिएशन के स्वामित्व में हैं या उनके कब्जे में हैं। जिसके बाद उन्हें सील करने का आदेश दिया गया। मालूम हो कि पिछले सप्ताह अनंतनाग में जमात की 100 करोड़ से अधिक संपत्तियां जब्त की गई थी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *