Breaking News

शाहिद अफरीदी को PCB में मिली नई जिम्मेदारी, अब चुनेंगे टीम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने उन्हें नया मुख्य चयनकर्ता चुना है. सेठी ने एक दिन पहले ही मोहम्मद वसीम की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त किया था. सेठी ने शनिवार को एक ट्वीट के लिए जरिए शाहिद अफरीदी को मुख्य चयनकर्ता बनाने का ऐलान किया है.

उनके साथ इस चयन समिति में पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक, पूर्व तेज गेंदबाज राव इफ्तिखार होंगे. वहीं हारून राशिद को नया कन्वेनर बनाया गया है. सेठी ने पीसीबी चैयरमैन के तौर पर रमीज राजा का स्थान लिया है. राजा को हाल ही में इस पद से हटा दिया गया था.

अंतरिम तौरे पर मिली जिम्मेदारी

अफरीदी की अध्यक्षत वाली इस चयन समिति को हालांकि एक ही सीरीज के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये समिति न्यूजीलैंड दौरे के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन करेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हालांकि पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन वनडे सीरीज के लिए अभी टीम चुनी जानी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 10, 12 और 14 को तीन वनडे मैच खेलने हैं.

हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने पीसीबी में बदलाव किए थे और रमीज राजा को हटाकर सेठी को चेयरमैन बनाया गया था. इसके बाद सेठी ने उन सभी समितियों को बर्खास्त कर दिया था जो 2019 के सविंधान के मुताबिक चुनी गई थीं. इसी के तहत वसीम की अध्यक्षत वाली चयन समिति को बर्खास्त किया गया था.

ऐसा रहा है अफरीदी का करियर

अफरीदी पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. अफरीदी के नाम वनडे में 37 गेंदों पर शतक जमाने का रिकॉर्ड है जो एक समय वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था. अफरीदी का करियर देखा जाए तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 1716 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36.51 का रहा. टेस्ट में उन्होंने 48 विकेट भी हासिल किए हैं.वनडे में अफरीदी ने 398 मैचों में 8064 रन और 395 विकेट लिए हैं. टी20 में उन्होंने 99 टी20 मैच खेले हैं जिनमें 1416 रन बनाने के साथ-साथ 98 विकेट लिए हैं.

राव इफ्तिखार ने भारत के लिए एक टेस्ट, 62 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. वहीं रज्जाक ने 46 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा उन्होंने 265 वनडे और 32 टी20 मैच भी खेले हैं.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *