Breaking News

MCD चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केजरीवाल का मास्टरस्ट्रोक, चंदा मांगकर योग शिक्षकों को दिया वेतन

दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। एमसीडी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल ने लोगों से चंदा मांगकर दिल्ली के योग शिक्षकों को वेतन दिया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब LG साहब ने Yoga Classes पर रोक लगाई तो बहुत दुख हुआ। दिल्ली का पावर स्ट्रक्चर ऐसा है कि LG कुछ भी कर लेते हैं। हमने ठान लिया था कि योगा तो बंद नहीं होने देंगे। हमने और दिल्ली के लोगों ने तय किया कि योग नहीं बंद होने देंगे फ़िर सरकार से पैसा आये या ना आए। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले लाख चाह लें, जब तक आपका भाई है दिल्ली की योगशाला बंद नहीं होने देगा।

मैं सबका CM, आपकी हेल्थ की जिम्मेवारी मेरी: केजरीवाल

दिल्ली के योग शिक्षकों को उनके वेतन का चेक देने के बाद आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ये Vote के लिए नहीं दिल्ली वालों के लिए कर रहे हैं, पुण्य के लिए कर रहे हैं। सरकार है तो मैं सबका मुख्यमंत्री हूं, मैं BJP वालों का भी मुख्यमंत्री हूं, मैं Congress वालों का भी मुख्यमंत्री हूं। आप जिसको मर्जी Vote दें, आपकी Health की जिम्मेदारी मेरी है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अभी हम 17,000 लोगों को योगा करवा रहे हैं। मेरा टारगेट है कि हमें दिल्ली के 20-25 लाख लोगों को योगा करवाना है। महिलाओं को इवनिंग क्लास सुटेबल रहती है। आप न्यू क्लास शुरू करें। पैसे को चिंता मत करना, हमारे पास बहुत डोनर हैं और भी डोनर आ जाएंगे।

वाट्सएप नंबर जारी कर लोगों से लिया था चंदा

बताते चले कि दिल्ली की उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली की योग क्लास पर रोक लगाए जाने के बाद योग शिक्षकों को वेतन देना मुश्किल हो गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से फंड जमा कर योग शिक्षकों को वेतन दिया है। बीते दिनों उन्होंने एक वाट्सएप नंबर जारी करते हुए लोगों से योग शिक्षकों का वेतन देने के लिए मदद करने की अपील की थी।

आज दिल्ली के योग शिक्षकों को वेतन का पैसा देने वाले कार्यक्रम में कई डोनर भी मौजूद थे। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से कई डोनरों की प्रतिक्रिया को भी साझा किया है। जिसमें लोग राजी-खुशी से योग शिक्षकों के लिए पैसा देने सुनाई पड़ रहे हैं। दिल्ली सीएम का यह फैसला एमसीडी चुनाव के लिए मास्टरस्ट्रोक हो सकता है। जिसे 250 वार्ड के लिए होने वाले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन खेला गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *