Breaking News

नूपुर शर्मा पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाला अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार

निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। खादिम सलमान चिश्ती ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखा था। खादिम ने बीते दिनों एक वीडियो जारी करते हुए भड़काऊ बयानबाजी की थी, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसको खोजने में जुटी थी।

दरअसल, नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते देश सहित खाड़ी देशों में भी जमकर विरोध हुआ था। इसी कड़ी में अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती की भड़काऊ टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। जिसमें खादिम चिश्ती ने नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखते हुए आपत्तिजनक बातें कही थी। इसी टिप्पणी पर सोमवार रात को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राजस्थान की अजमेर पुलिस सलमान चिश्ती की तलाश कर रही थी।

वायरल वीडियो में अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखा था और कहा था कि वह सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार है। करीब दो मिनट पचास सेकंड के वीडियो में खादिम सलमान चिश्ती अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए खुलेआम नूपुर शर्मा को धमकी देते व जहर उगलते नजर आ रहा था। सलमान चिश्ती का बयान ऐसा था जो राजस्थान के बिगड़े माहौल को और खराब करने वाला था।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि, “हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा गया है और उससे पूछताछ जारी है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *