Breaking News

उमेश पाल के एक और हत्यारे की मिली लोकेशन, कर्नाटक में देखा गया गुड्डू मुस्लिम

उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन पुलिस ने ट्रेस कर ली है, पुलिस ने जानकारी दी है कि उसकी आखिरी लोकेशन कर्नाटक थी. बता दें कि गुड्डू मुस्लिम आखिरी अटैकर है जिसने उमेश पाल पर हमला किया था और फिलहाल पुलिस के चंगुल से बाहर है. हत्याकांड की फुटेज में गुड्डू को उमेश पाल पर हमले के वक्त क्रूड बम (देसी बम) फेंकते हुए देखा गया था. गुड्डू ने उमेश और उनके सुरक्षा में तैनात पुलिस गनर पर देसी बम फेंके थे.

प्रयागराज में उमेश पाल के घर के बाहर हुए हमले के दौरान उनकी और उनके साथ दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस घटना के बाद से अतीक अहमद से जुड़े कम से कम 6 लोगों की अतीक समेत हत्या हो चुकी है. इस लिस्ट में अतीक, अशरफ, उसका बेटा असद, अरबाज, विजय चौधरी उर्फ उसमान और गुलाम हसन के नाम शामिल हैं.

बता दें कि उमेश पाल 2005 में बीएसपी के विधायक राजू पाल मर्डर केस में मुख्य गवाह था. जिसकी हत्या इसी साल 24 फरवरी को की गई है. पुलिस ने बताया कि राजू पाल की हत्या अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद आजिम उर्फ अशरफ को विधानसभा के चुनाव में हराने के महीनों बाद की गई थी.

उमेश पाल के मर्डर में शामिल 6 की मौत
उमेश पाल हत्याकांड में सबसे पहले 27 फरवरी को एनकाउंटर किया गया था. इस दौरान पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल ड्राइवर अरबाज को शूटआउट में मार गिराया था. इसके बाद 6 मार्च को पुलिस ने विजय उर्फ उसमान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. यह दोनों ही एनकाउंटर प्रयागराज में हुए थे. यह दोनों भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे.

इसके बाद 13 अप्रैल यूपी एसटीएफ ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक के बेटे असद और उसके साथ गुलाम को झांसी के बाद भारी मुठभेड़ के बाद मार गिराया था. गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर सभी अतीक के खास हैं. फिलहाल यह तीनों अभी फरार हैं और इन पर पुलिस ने 5-5 लाख का इनाम रखा हुआ है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *