Breaking News

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 11 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक नक्सली हमले में बुधवार (26 अप्रैल) को 11 जवान शहीद हो गए। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला हुआ है। IED को नक्सलियों ने प्लांट किया था। हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में 11 जवानों की जान जाने की खबर पर कहा, “हमारे पास ऐसी सूचना है। यह बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *